मिड डे मील पर बड़ा सवाल! बच्चों के लिए आए अंडे झोले में भरकर ले गए प्रिंसिपल, Video वायरल
बिहार में बच्चों की शिक्षा में लापरवाही के बाद अब मिड डे मिल में भी घपलेबाजी की जा रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिर से शिक्षा विभाग को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है.;
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने शिक्षकों को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. यह वीडियो दिन के मिड डे मील से जुड़ा है, जहां लोगों का कहना है कि पढ़ाई के बाद अब शिक्षक बच्चों के मुंह से निवाला भी छीन रहे हैं. इस वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल में शुक्रवार के दिन बच्चों के खाने में अंडा परोसा जाता है. अब इस खाने में भी घपलेबाजी की जा रही है. यह चोरी कोई और नहीं बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल ने की है.
इस वीडियो में स्कूल के प्रिंसिपल बैग में अंडा भरकर लेते जाते हुए दिखे. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग एक्टिव हुआ, जहां उन्होंने हेडमास्टर से इस बात को लेकर सफाई मांगी है.
कहां का है मामला?
यह मामला बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड रिखर गांव के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय का है. इस वीडियो के वायरल होते ही गांव के लोगों ने विरोध किया. साथ ही, यह भी कहा कि अंडे बच्चों के बेहतर पोषण के लिए हैं. ऐसे में उन्हें घर ले जाना बिल्कुल सही नहीं है.
शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा पत्र
जिला के शिक्षा पदाधिकारी बिनोद नारायण ने अपने पत्र में लिखा है कि वीडियो की जांच में आरोप सच साबित हुए हैं. इसके चलते विभाग की छवि पर बुरा असर पड़ा है. इतना ही नहीं, उन्होंने इस पत्र में कहा है कि फर्जी आंकड़े दिखाकर ज्यादा मिड डे मील लेने जैसे फर्जीवाड़े के बारे में भी आशंका जताते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर इस बारे में सफाई नहीं पेश की कई, को निलंबन किया जा सकता है.
प्रिंसिपल से मांगी सफाई
यह वीडियो 12 दिसंबर का है, जब एक ट्रक में बच्चों के खाने के लिए खाना ले जाया जा रहा था. इस वीडियो के वारयल होने के चलते शिक्षा विभाग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में ऑफिसर्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से इस बारे में सफाई की मांग की है. 24 घंटे के अंदर इसका जवाब देने का समय दिया गया है.