'लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा', इस्तीफे के बाद शिवदीप लांडे, क्या राजनीति में लेंगे एंट्री? जानिए अपराध के जीरो टॉलरेंस की कहानी

Shivdeep Lande Resign: महाराष्ट्र के रहने वाले बिहार के पूर्णिया रेंज के आईजी शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पद से अचानक इस्तीफा देने से सब हैरान हैं. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि अपराधी को धूल चटाने वाले शिवदीप लांडे अब राजनीति में भी अपना कदम जमा सकते हैं.;

Shivdeep Lande
by :  सचिन सिंह
Updated On : 19 Sept 2024 5:01 PM IST

Shivdeep Lande Resign: बिहार कैडर के IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया है. ये फैसला उन्होंने पूर्णिया रेंज के आईजी बनाए जाने के कुछ दिन बाद ही लिया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए दी है. शिवदीप लांडे एक बिहार के एक ऐसे अधिकारी रहे हैं, जिन्हें रियल सिंघम के नाम से जाना जाता है. उनके खौफ से अपराधी भागे फिरते थे. उनकी करवाई ऐसी कि वह अपराधी को बाइक से ही फिल्मी स्टाइल में पीछा कर धर-दबोचते थे.

शिवदीप लांडे ने फेसबुक पर लिखा, 'मेरे प्रिय बिहार,पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है. अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं.' इसके साथ ही उन्होंने अपने आगे की प्लानिंग को लेकर भी इशारा किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी.'


राजनीति में रख सकते हैं कदम?

शिवदीप लांडे के इस्तीफे ने और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि बताने वाली बात ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका इस्तीफा भी ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा चुनाव ठीक सामने है. सवाल ये भी है कि मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले लेकिन इस्तीफे के बाद भी वह बिहार को किस तरह से अपनी कर्मभूमि बनाएंगे? क्या वह किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करेंगे? कई मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो खबर आ रही है कि शिवदीप लांडे भारतीय जनता पार्टी या फिर प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर उनके अंतिम निर्णय का इंतजार है.

बालू और पत्थर माफिया पर कसा शिकंजा

शिवदीप लांडे एक ऐसे अधिकारी हैं, जिनके नाम से अपराधी खौफ खाते थे. उन्होंने अपने पद पर रहते कई आपराधिक गुत्थियों को सुलझाया है. चाहे वह रोहतास में बालू और पत्थर माफिया का बेलगाम होना हो या फिर पटना में लहरिया कट बाइकर्स. सबकी खबर लेकर शिवदीप लांडे ने रास्ता दिखा दिया. उनके अंदाज की चर्चा हर रोज होती थी. अखबारों पर नेताओं से अधिक उनके फोटो सामने आने लगे थे. पटना के ट्रैफिक एसपी के प्रभारी रहते कॉलेज के सामने से लड़कियों को परेशान करने वाले मनचले लड़के को भी सीधा करके रख दिया था.


शिवदीप लांडे की फैन हैं लड़कियां

भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं शिवदीप लांडे. 2015 में पटना के एसपी रहते उन्होंने यूपी पुलिस के एक दरोगा सर्वचंद घूस लेते सरेआम पकड़ा था. इस आपरेशन को उन्होंने गमछा ओढ़कर और पहचान छिपाकर अंजाम दिया था. सुरक्षा के मिसाल IPS शिवदीप वामनराव लांडे की लड़कियां भी फैन हैं. एक बार राह चलती लड़की को तीन शराबी परेशान कर रहे थे. फिर क्या था, लड़कियों ने शिवदीप लांडे को लगा दिया कॉल. शिवदीप लांडे भी बिना समय गंवाए पहुंचे और लड़कियों को बचाया और बदमाश को सलाखों के पीछे भेजा. 

Similar News