मेले में थी तैनाती, ड्यूटी छोड़ बार बलाओं के साथ ठुमके लगाने लगा पुलिसकर्मी, Video Viral
बिहार के सहरसा के एक गांव के चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चौकीदार साहब सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में चौकीदार और बार बालाओं के साथ उनकी नृत्य प्रस्तुति का दृश्य दिखाया गया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.;
सोशल मीडिया पर बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के दिन का बताया जा रहा है, जिसमें चौकीदार बार बालाओं के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में चौकीदार और बार बालाओं के साथ उनकी नृत्य प्रस्तुति का दृश्य दिखाया गया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
सोमवार को सामने आए इस वीडियो के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सहरसा के एसडीपीओ ने कहा कि वीडियो में दिखाए गए चौकीदार और आयोजन के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इस वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि कानून और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है या नहीं.
वायरल वीडियो को लेकर SDPO अलोक कुमार ने कहा कि यह मामला बलुआहां थाना के महिषी का है. उन्होंने बताया कि आयोजकों को मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर परमिशन दिया गया था. जिसमें महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार विजय पासवान की ड्यूटी लगी थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के डांस का कार्यक्रम होने लगा. जिसमें गानों पर अश्लील तरीके से डांस हो रहा था.
वायरल वीडियो को लेकर SDPO अलोक कुमार ने कहा कि यह मामला बलुआहां थाना के महिषी का है. उन्होंने बताया कि आयोजकों को मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर परमिशन दिया गया था. जिसमें महिषी थाना क्षेत्र के चौकीदार विजय पासवान की ड्यूटी लगी थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के डांस का कार्यक्रम होने लगा. जिसमें गानों पर अश्लील तरीके से डांस हो रहा था.
आगे उन्होंने बताया कि चौकीदार की ड्यूटी इसलिए लगाई गई थी कि कार्यक्रम को समय पर बंद किया जा सके. चौकीदार वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने की बजाय खुद उस कार्यक्रम में शामिल हो गया. मामले को संज्ञान में लिया गया. चौकीदार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है आगे की जांच की जा रही है.