बिहार का आर्केस्ट्रा बना मनचलो का अड्डा! JCB पर चढ़कर लड़की लगा रही ठुमके, Video देख हैरान हुए यूजर्स

बिहार से सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए हैं एक आर्केस्ट्रा से है दूसरा एक गांव में खड़े JCB का है जिसपर एक लड़की जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है. वहीं आर्केस्ट्रा से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ मनचले लड़के नाचने आई लड़की को बुरी तरह से छेड़ रहे है. जिसे देखकर कई यूजर्स भड़के है और आर्केस्ट्रा पर बैन की मांग की है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नाचने आई कुछ लड़कियों के साथ मनचले लड़के उनके साथ बुरी तरह से छेड़खानी करते दिखाई दिए. एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निंदा की है. यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा, 'बिहार और पूर्वांचल में आर्केस्ट्रा मंगाकर लड़कियों को नचवाना एक कॉमन बात है.

ऐसे में नाचने वाली लड़कियों को एक 'ऑब्जेक्ट' की तरह देखा जाता है. नाचने आई लड़की को कई लड़के स्टेज पर ही छेड़ते दिख रहे हैं, लड़की बचने की ख़ूब कोशिश करती है मगर वह लड़के उसे ग़लत जगह छूते रहते हैं और तंग करते रहते हैं. क्या इन बेचारी लड़कियों के लिए कोई कानून नहीं है? वह अपना पेट भरने के लिए नाचती हैं मगर कुछ दरिंदें उनका ज़िस्म नोचने की चाहत में रहते हैं.'

वीडियो देख भड़के लोग

इस वीडियो को देखने के बाद कई कोई लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक ने कहा, 'इसके लिए कानून बनाने की जरूरत नहीं है जो लोग आर्केस्ट्रा के शौक़ीन है वो सिर्फ इतना करें की उस आर्केस्ट्रा में अपनी बहन बेटियां नचवाएं और ज़ब 10 लडके मिलकर उनके ही सामने उनकी ही बहनो और बेटियों को नोचेगे तब समझ आयेगा और आर्केस्ट्रा कराना बंद कर देंगे.' दूसरे ने कहा, 'बिहार में आर्केस्ट्रा पर बैन लगाया जाए क्योंकि यह अब पहले जैसा मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा है, बल्कि अश्लीलता का एक अड्डा बन गया है.' अन्य ने ऐसे आर्केस्ट्रा पर सख्त कार्यवाई करने को कहा.

JCB पर चढ़कर नाची लड़की 

वहीं बिहार से वायरल हो रहा एक दूसरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस वीडियो में एक लड़की जेसीबी मशीन पर चढ़कर कॉन्फिडेंस से भरपूर डांस करती नजर आ रही है. खास बात यह है कि यह कोई आम डांस फ्लोर नहीं, बल्कि जेसीबी का बैकहो हिस्सा है वही पार्ट जिसका इस्तेमाल आमतौर पर जमीन खोदने के लिए किया जाता है.

हैरान रहें यूजर्स 

जेसीबी मशीन दो मुख्य हिस्सों से मिलकर बनी होती है बैकहो और लोडर. जहां लोडर का काम मलबा या भारी सामान उठाने का होता है, वहीं बैकहो से गड्ढे खोदे जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में बैकहो खुद मनोरंजन का मंच बन गया है. लड़की बड़ी सहजता से बैकहो पर बैलेंस बनाए हुए थिरक रही है और उसके चेहरे पर न कोई डर है, न ही कोई झिझक. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं – कोई इसे 'देसी स्टंट' बता रहा है, तो कोई 'बिहारी टैलेंट' की तारीफ करता नहीं थक रहा. कुछ यूजर्स ने इसे मनोरंजक बताया तो कुछ ने इसे खतरनाक और लापरवाही भरा स्टंट करार दिया. 

Similar News