बिहार में सीट बंटवारा या कोई पेच! अमित शाह के घर दो घंटे तक चली बैठक, क्या चिराग और मांझी की सीट डिमांड पर अटक गई बात?
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में अमित शाह के घर हुई दो घंटे की अहम बैठक में एनडीए की रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा हुई. भाजपा, जेडीयू, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के बीच तालमेल को लेकर पेच बना हुआ है. मांझी ने कम से कम 20 सीटों की मांग रखी, वहीं चिराग भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं। सीटों के समीकरण पर अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर करीब तीन घंटे चली अहम बैठक में चुनावी रणनीति और एनडीए गठबंधन के सीट शेयरिंग पर मंथन हुआ. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे पर चर्चा तो हुई लेकिन मामला उलझा हुआ है. पिछली बार बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का फॉर्मूला तय हुआ था, लेकिन इस बार चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) और जीतन राम मांझी की हम भी सीटों की मांग को लेकर मैदान में हैं. इससे एनडीए के भीतर समीकरण चुनौतीपूर्ण बन गए हैं.
बीजेपी की चुनावी बैठक में क्या हुआ?
- चुनावी रणनीति पर मंथन और गठबंधन के मसलों पर सतर्कता बरतने पर जोर.
- राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला, प्रदेश स्तर पर साझा समन्वय से होगा चुनाव अभियान.
- नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की नसीहत, सभी से फीडबैक लिया गया.
- अमित शाह की अगुवाई में एनडीए जल्द ही आक्रामक चुनाव अभियान की शुरुआत करेगा.
- चुनाव प्रचार का फोकस NDA गवर्नेंस बनाम RJD शासन रहेगा.
- विपक्ष के "वोट चोरी नैरेटिव" के खिलाफ भी रणनीति, लेकिन मुख्य एजेंडा सुशासन.
- पीएम मोदी की छवि और कामकाज को भुनाने की तैयारी, मोदी-नीतीश की जुगलबंदी होगी केंद्र बिंदु.
- विधानसभा स्तर पर NDA कार्यकर्ता सम्मेलन, 25 सितंबर तक चलेंगे सम्मेलन.
- चुनाव अभियान समिति का गठन होगा, जिसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे.
जीतन राम मांझी की मांग
वहीं, एनडीए सहयोगी और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आम लोगों और हमारे कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है कि हमें ऐसी सीटें चाहिए जो हमारी गरिमा बचा सकें. अगर एनडीए के दिल में हमारे लिए सहानुभूति है और वे हमारी पार्टी को मान्यता देना चाहते हैं, तो उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में हमें कम से कम 20 सीटें देनी चाहिए."
चुनाव की संभावित तारीखें
बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 100-100 से ज्यादा सीटों पर दावा ठोक रहे हैं, वहीं चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भी अपनी-अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन भी सीट बंटवारे की चुनौती से जूझ रहा है.