महज 9000 रुपये के लिए कलेजे के टुकड़े को बेचा, आखिर क्यों मजबूर थी मां?

अररिया जिले में आर्थिक तंगी का सामना कर रही मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को बेच दिया. इस सौदे के बदले में उसे 9000 रुपये मिले. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. CWC इस पूरे मामले पर कार्रवाई कर रहा है. बच्चे की मां और खरीदने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Nov 2024 11:18 AM IST

Bihar News: संसार में मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. मां अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. वह उसे तकलीफ में नहीं देख सकती हैं. इस बीच बिहार से बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने बच्चे को कुछ रुपयों के लिए बेच दिया.

अररिया जिले में आर्थिक तंगी का सामना कर रही मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को बेच दिया. इस सौदे के बदले में उसे 9000 रुपये मिले. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. ममता का यह सौदा बेहद दर्दनाक है.

डेढ़ साल के बच्चे का सौदा

अररिया में महिला ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को 9 हजार रुपये में बेच दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रानीगंज से बच्चे को बरामद कर लिया. फिर बच्चे को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया गया है. CWC इस पूरे मामले की कार्रवाई कर रहा है. बच्चे की मां और खरीदने वाले आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार मोहम्मद हारून और रेहाना खातून के करीब डेढ़ साल के बेटे गुफरान को बेचने का फैसला लिया. उन लोगों ने गुफरान को विस्टोरिया पंचायत के डुमरिया गांव निवासी आरिफ को बेचा. इस बारे में बच्चे की बुआ ने बताया कि जब गुफरान को नौ हजार रुपये में बेचने की बात सामने आई तो आसपास के लोग पैसे लेकर रेहाना खातून व गांव के अन्य लोगों के साथ आरिफ के घर गए. लेकिन आरिफ ने बच्चे को वापस नहीं किया. वो कहने लगा कि हमने 45 हजार रुपये दिए हैं. फिर हम सब वापिस आ गए.

बच्चे की मां का बयान

रेहाना खातून ने बताया कि उनके पांच लड़के और तीन लड़की है. पिछले साल रानीगंज के एक बैंक से 50 हजार रुपये लोन लिए थे. तीन माह से पैसों की तंगी की वजह से किस्त नहीं दे पा रही थी. बैंक वाले परेशान कर रहे थे. इसलिए रविवार को गुफरान को बेचने का फैसला लिया. बच्चा अपने मामा तनवीर के घर पर था और उसने ही गुफरान को बेचा है. हमें नौ हजार रुपये ही मिले हैं. तनवीर ने उसे कितने में बेचा यह नहीं पता. सूचना मिलते ही पुलिस रानीगंज आ गई. पुलिस ने कहा कि बच्चे के पिता हारून और आरिफ की बातों में काफी अंतर पाया गया.

Similar News