अब ट्रेन भी नहीं सुरक्षित! खींचकर बाथरूम की ओर ले जाने लगे, सफर के दौरान बदमाशों ने की युवतियों से छेड़छाड़

बिहार के तिलैया स्टेशन के पास छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. हादसे में युवति ने विरोध किया और अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया. जैसे ही ट्रेन तिलैया स्टेशन के पास पहुंची युवतियों के परिजन ट्रेन में आ गए और मनचलों को जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में किसी प्रकार की सूचना दर्ज होने की बात सामने नहीं आ रही है.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 14 Oct 2024 11:05 AM IST

बिहार: इन दिनों छेड़छाड़ के तमाम मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में अब बिहार से एक मामला सामने आया है, जिसमें चलती ट्रेन में युवतियों से छेड़खानी करी गई है. सिर्फ छेड़खानी ही नहीं, बदमाश एक युवती को खींच कर बाथरूम की ओर भी ले जाने लगा. चलती ट्रेन में जमकर बवाल हुआ है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह मामला गया से जमालपुर जा रही ट्रेन का है. गया- जमालपुर पैसेंजर 9404 में युवतियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले मामले पर छेड़छाड़ करने वाले युवक की जमकर पिटाई करी. यह घटना रविवार की बताई जा रही है और इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.

कहां पर हुई घटना?

ट्रेन के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना करजरा-तिलैया स्टेशन के बीच हुई. बताया गया कि - 'रविवार को गया जंक्शन से ट्रेन चलने के दौरान कुछ युवक व युवतियां ट्रेन के फ्रंट एसएलआर कोच में सवार हो हुए थे.' कुछ युवक युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे और एक युवती को बाथरूम की ओर घसीट कर ले जाने लगे. इस मामले पर युवती ने विरोध किया और अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया.

जैसे ही ट्रेन तिलैया स्टेशन के पास पहुंची युवतियों के परिजन ट्रेन में आ गए और मनचलों की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में किसी प्रकार की सूचना दर्ज होने की बात सामने नहीं आ रही है. हालांकि इस मामले में रेलवे अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है.

धरहरा का मामला

इससे पहले बिहार के धरहरा गांव से एक लड़की को मारने का मामला सामने आया था. लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई. पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस दौरान गांव की एक लड़की ने पीड़िता को बचाने की कोशिश करी तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई करी. पीड़िता की मां ने इस मामले पर थाने में शिकायत दर्ज कराई और न्याय की मांग की गुहार लगाई है.

Similar News