'नीतीश राज में आग ही आग', बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक देख भड़का विपक्ष

बिहार के नवादा में बुधवार को दबंगों के आतंक के कारण लोगों के मन में दहशत का माहौल है. दरअसल नवादा में कई दलित परिवारों के घरों को आग के हवाले कर डाला है. वहीं अब इस मामले पर विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि 'नीतीश राज में बिहार में आग ही आग' है;

बिहार के नवादा में दबंगों ने कई घरों में लगाई आगः फोटो- ANI
by :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 19 Sept 2024 3:09 PM IST

नवादा (बिहार): बिहार  के नवादा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से कई लोगों के मन में दहशत का माहौल है. दरअसल नवादा के महादलित टोला में दबंगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए करीब कई घरों को आग के हवाले कर दिया.  अब तक इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से 3 देशी कट्टे, एक खोखा, 6 बाइक भी जब्त की गई है.  वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ाई साथ ही इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है.

वहीं घटना पर विपक्ष समेत तमाम नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ितों को आर्थिक मदद करने की अपील की है.

आर्थिक मदद और पुनः बसाने की मदद करे सरकार

बसापा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.

बिहार में आग ही आग

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग. 'नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.

इस कारण हुआ बवाल

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र का यह पूरी घटना बताई जा रही है. वहीं इस क्षेत्र में महादलित टोला में बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग रहते हैं. इन लोगों को कुछ दबंगों ने निशाना बनाते हुए मौके पर पहले फायरिंग करना शुरू किया इसके बाद उनके घरों को भी आग के हवाले कर डाला. वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर कैंप किया जा कहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह बवाल भूमि विवाद को लेकर हुआ है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से दबंगों और दलितों में भूमि को लेकर जारी विवाद ने भयावह रूप लिया.

Similar News