'दारू चलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनिया बंद', जोर-जोर से चिल्लाने लगा शख्स; Video वायरल

बिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स जोर-जोर से नारा लगाते और चिल्लाते नजर आ रहै है कि दारू तलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनिया बंद. किसी ने व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 9 Feb 2025 4:09 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक शराब के नशे में धुत्त दिखाई देता है. हालांकि पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने पहुंचती है. गिरफ्तारी पर व्यक्ति ड्रामा करना शुरू कर देता है. यहां तक की पुलिस को शराब बंदी पर ज्ञान देना शुरू कर देता है.

दरअसल वैशाली जिले में रहने वाला एक व्यक्ति जिसकी पहचान रणधीर कुमार गिरी के रूप में हुई. पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. हालांकि उस दौरान व्यक्ति नशे की हालत में था. जिसके कारण पुलिस से झगड़ना चालू कर दिया और कहने लगा कि 'दारू चलेगा तो जनता चलेगी, दारू बंद तो दुनिया बंद'. पूरा ड्रामा पुलिस जब व्यक्ति को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी उस दौरान हुआ. शराब के ही नशे में उसने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से बिहार में शराब की बिक्री बढ़ गई है.

शराब चालू होगा तभी बेरोजगारी दूर होगा

बिहार में सब जानते हैं कि शराब बंदी है. इस कारण शराब की बिक्री पर भी रोक है. लेकिन यह व्यक्ति शराब के नशे में पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति समस्तीपुर के रोसड़ा में शराब पी रहा था. इस दौरान किसी ने उसे देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति नशे की हालत में है या नहीं उसकी जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.

अस्पताल ले जाते समय ही व्यक्ति ने ड्रामा करना शुरू कर दिया और जोर-जोर से नारे लगाने लगा. जब जांच के लिए अस्पताल पहुंचा तो व्यक्ति चिल्लाने लगा कि बिहार में दारू चालू होनी चाहिए. नीतिश कुमार और भाजपा सरकार फिर से आई तो दारू चालू होना चाहिए क्योंकी अगर दारू चालू होगा तो बेरोजगारी दूर होगा.

वायरल हो रहा वीडियो

अस्पताल में चिल्लाने के कारण आसपास के लोग हैरान हो गए. यहां तक की वीडियो भी रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. भीड़ में खड़े किसी एक शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो इस समय तेजी से वायरल भी हो रहा है. वहीं जब व्यक्ति से सवाल किया गया कि शराब बंदी के बावजूद उन्होंने शराब क्यों पी तो उसने सरकार के खिलाफ सवाल खड़े कर दिए और कहा कि सरकार बिहार में शराब चालू करें ताकी बेरोजगारी दूर हो.

Similar News