बिहार में युवक की रुआब बाजी, पिस्टल दिखा कर लगा रहा था ठुमके, अब खानी होगी जेल की हवा
बिहार के मोतिहारी में एक युवक को हवाबाजी दिखानी भारी पड़ी. दरअसल मोतिहारी में एक बार में युवक बार के अंदर बार-बालाओं के साथ कट्टा लहराते हुए डांस कर रहा था. लेकिन इस दौरान उसके हाथों में कट्टा भी देखा गया. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला.;
बिहार के मोतिहारी में एक युवक को हवाबाजी दिखानी भारी पड़ी. दरअसल मोतिहारी में एक बार में युवक बार के अंदर बार-बालाओं के साथ कट्टा लहराते हुए डांस कर रहा था. लेकिन इस दौरान उसके हाथों में कट्टा भी देखा गया. जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला. वहीं इस डांस का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी में SP स्वर्ण प्रभात ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया और युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. SP के आदेश के बाद पिपरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के लिए भी कहा है.
भारी पड़ा डांस करना
मिली जानकारी अनुसार एक युवक कट्टा लेकर के बार-बालाओं के साथ डांस कर रहा था. मौके पर मौजूद किसी एक व्यक्ति ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. मामला तब सामने आया जब वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया गया. जिसके बाद ये काफी वायरल हुआ. वहीं वीडियो जब पुलिस तक पहुंचा तो एसपी ने तुरंत वीडियो पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हथियार के साथ प्रदर्शन पर होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की. साथ ही उसके पास से देसी कट्टा और कारतूस को भी बरामद किया है. SP का कहना है कि किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने इस मामले पर ये भी बताते हुए कहा कि युवक के पास से न केवल कट्टा बल्कि कुछ हथियार जिनके साथ वह डांस कर रहा था. वह बरामद हुआ है. हालांकि वीडियो 28 सिंतबर का बताया जा रहा है. लेकिन जैसे ही तेजी से ये वायरल हुआ इस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. अब गिरफ्तारी के बाद कारतूस समेत युवक का मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं अब मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी