मुझे लगा भूत! पोस्टमार्टम से ठीक पहले जिंदा हुआ शख्स, डॉक्टरों के उड़े होश

Dead Man Found Alive: बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स पोस्टमार्टम से ठीक पहले जिंदा हो गया और जबकि उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है और शख्स के जिंदा होते ही लोगों ने कहा कि भूत आया तो युवक ने चिल्लाकर कहा मैं मरा नहीं हू जिंदा हूं.;

Dead Man Found Alive

Dead Man Found Alive: सोशल मीडिया में आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाली खबर सामने आती है इन दिनों एक बिहार के नालंदा जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जो सदर अस्पताल का मामला बताया जा रहा है. इस घटना के बारे में जो कोई जनता है वह हैरान हो जाता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? तो बताते चले कि जिसको डॉक्टरों ने और पुलिस ने मृत घोषित कर दिया लेकिन वह कुछ देर बाद उठकर खड़ा हो गया जिसे देखकर वहां उपस्थित डॉक्टर भी हैरान हो गए तो आए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि आज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में उस समय माहौल बिगड़ जब एक व्यक्ति बाथरूम में गिरा हुआ मिला. मामले की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है. फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा लेकिन जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने लगे तो शख्स ने अपनी आंखें खोल दी.



'मैं मरा नहीं जिंदा हूं संभले'

डॉक्टरों ने कहा कि वह शख्स तिलमिलाकर खड़ा हो गया. यह देखकर और अफरा- तफरी मच गई, क्योंकि लोगों का लगा कि भूत है लेकिन जब शख्स ने चिल्लाकर बोला कि मैं मरा नहीं हूं जिंदा हूं तो लोग संभले. इसके बाद डॉक्टर ने उसका मेडिकल किया तो वह एकदम परफेक्ट था. पूछताछ में उसने बताया गया कि बाथरूम में गिरा नहीं था, बल्कि सो रहा था, क्योंकि उसने नशा किया हुआ था। बाथरूम के बाहर चप्पल उतार दी थी.

शख्स ने बताया कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

शख्स ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा दरवाजा कई बार नोक किया गया था. उसे आवाज सुनाई दे रही थी, लेकिन नशे में होने के कारण वह दरवाजा खोल नहीं पाया, इसलिए उसने दरवाजा तोड़ दिया. उसने उसे मरा समझकर हंगामा मचा दिया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया और यह सब घटनाक्रम हुआ. न उसे हार्ट अटैक हुआ है और न ही कोई बीमारी है. वह किसी से मिलने अस्पताल आया था.

Similar News