'स्त्री-2' के गाने पर मैडम जी ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ 'हुक स्टेप', लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
बिहार में क्लासरूम में एक टीचर सॉन्ग का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह बिहार के किसी स्कूल की है. इस वीडियो को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. फेसबुक पर शिवम बाजपेई ने वीडियो शेयर कर लिखा, क्या क्लासरूम में डांस करना सही है? लेडी टीचर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.;
Bihar Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में आजकल हर कोई वायरल होने के लिए वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूस और लाइक पाकर रातों-रात यूजर्स स्टार बन जा रहे हैं. बीते कुछ समय में स्कूल टीचर्स में भी यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अब बिहार में एक मैडम जी का डांस वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है.
हाल में रिलीज हुई स्त्री-2 के 'गाने आज की रात' को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस पर रील्स और वीडियो बनाए जा रहे हैं. अब बिहार में क्लासरूम में एक टीचर सॉन्ग का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह बिहार के किसी स्कूल की है.
डांस वीडियो वायरल
क्लासरूम में टीचर तमन्ना भटिया के पॉपुलर सॉन्ग आज की रात पर डांस करती नजर आ रही हैं. एक्स प्लेटफॉर्म पर किसी ने वीडियो शेयर कर इसे बिहार का बताया है. हालांकि 'स्टेट मिरर हिंदी' इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में मैडम ने हाथों में मेहंदी, लाल चुड़ी पहनें, लंबे बाल और आंखों में गहरा काजल और लाल रंग की लिपिस्टिक लगाए हुए हैं. टीचर ने प्रिंटेट ग्लैमरस सूट पहना है और झूम रही हैं. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो पर बवाल
वीडियो को एक्स शेयर कर आपत्ति जताई गई है कि 'शिक्षक विभाग इस तरह का रील्स स्कूल में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर कब कार्रवाई करेगा?' यह किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है? वहीं फेसबुक पर शिवम बाजपेई ने वीडियो शेयर कर लिखा, क्या क्लासरूम में डांस करना सही है? लेडी टीचर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.
यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'भैया बिहार में बहार है स्कूलों में डांस बाजार है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंस्ट्राग्राम पर रील्स बनाने वाली शिक्षक बनाएगी सरकार तो फ्री में डांस दिखाएंगी ना.' वहीं एक ने कंज कसते कहा, 'सबको तमन्ना भाटिया बनना है.' आपको बता दें कि बिहार में इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टीचर्स अलग-अलग तरह की रील्स बनाते नजर आते हैं.