नकली दारोगा बनकर लोगों को कर रहा था परेशान, गिरफ्तार हुआ तो लगा गिड़गिड़ाने

बिहार में एक व्यक्ति नकली दारोगा बनकर काफी समय से लोगों को परेशान करता था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने फर्जी दारोगा को पकड़ लिया है. बताया गया कि विपुल नाम का व्यक्ति दरभंगा जिले के बहादुरपुर का रहने वाला है. पिछले 6 महीने से पटना में रहता है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

बिहार के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पास एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर पुलिस भी चौक उठी. दरससल पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है. जो खुद की पहचान दारोगा के रूप में देता था. इतना ही नहीं दारोगा है ये कहते हुए लोगों पर धौंस भी जमाता था. यह सिलसिला एक नहीं बल्कि 6 महीने से चलता आ रहा है.

पिछले छह महीने से पटना की सड़कों पर . विपुल पासवान नाम का व्यक्ति जो अपनी पहचान दारोगा के रूप में देता है. उसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति ने अपनी पहचान विपुल के रूप में बताई है. साथ ही अपने पिता का ना रामविलास पासवान बताया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की फर्जी वर्दी पहनने के बाद खुद को विपुल खुद को असली दारोगा समझता था. बताया गया कि लोगों को पास जाकर उनसे कहता था कि 'मैं दारोगा हूं, एजी ऑफिस में हूं'. लोगों पर रुआब दिखा कर खुल्लेआ अपनी दादागिरी करता था. यहां तक की कई दुकानदारों को परेशान करता था. नकली दारोगा का फर्जीवाड़ा 6 महीने तक चलता रहा. बड़ी बात ये है कि ये सब पुलिस थाने के कुछ ही दूरी पर होता रहा. लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. वहीं मामला उजागर हुआ तो उसे गिरफ्तार किया गया.

लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

व्यक्ति के इस रवैये से लोग इतना परेशान हो चुके थे कि उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस को इस मामले में रविवार को जब शिकायत दी गई. तब छानबीन शुरू हुई. पुलिस गिरफ्तारी करने पहुंची तो ऐसा करने से पुलिस को रोकने लगा. बताया गया कि विपुल ने खुद को बचाने के कई प्रयास किए. लेकिन वह कामियाब नहीं हो सका. लोगों ने दबाव बनाया और उसे थाने ले जाने की मांग की. वहीं पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने कबूला कि वह असल में दारोगा नहीं है. इसकी पुष्टी DSP ने भी करते हुए कहा कि खुद को पुलिस बताने वाला व्यक्ति फर्जी है. हालांकि इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

Similar News