बीड़ी से बिहार की तुलना कर कांग्रेस ने सुलगा दी सियासी आग! बवाल के बाद मांगी माफी, BJP बोली; B से बुद्धि जो Congress के पास नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के केरल यूनिट के ट्वीट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. ट्वीट में बिहार की तुलना बीड़ी से की गई थी, जिसे लेकर BJP ने तीखी आलोचना की और कहा, “B से बुद्धि, जो कांग्रेस में नहीं.” विवाद फैलने के बाद कांग्रेस ने X (पूर्व ट्विटर) पर माफी मांगी और कहा कि उनका मज़ाक गलत तरीके से पेश किया गया. यह मामला बिहार चुनाव की सियासत में नया मुद्दा बन गया है.;
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राज्य की सियासत भी गरम होती जा रही है. हाल ही में केरल कांग्रेस की एक टिप्पणी ने राजनीतिक सुर्खियों में तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने बिहार और बीड़ी की तुलना कर दी थी. इस टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया और अब केरल कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली है.
पार्टी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर कहा कि उनका मज़ाक गलत तरीके से पेश किया गया और यदि इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं. कांग्रेस के बयान में कहा गया, 'हम देखते हैं कि मोदी के चुनावी जुगाड़ के GST दरों पर हमारी तंज को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. अगर इससे किसी को ठेस पहुंची हो तो हम क्षमा चाहते हैं.'
विवादित ट्वीट ने क्यों बढ़ाई राजनीतिक गर्मी
केरल कांग्रेस इकाई ने ट्वीट में कहा था, बीड़ी और बिहार दोनों B से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.' ट्वीट के साथ एक चार्ट भी साझा किया गया, जिसमें नए GST दरों की जानकारी थी. इसमें सिगार और सिगरेट पर 28% से 40% कर, तम्बाकू पर 28% से 40% कर, और बीड़ी पर 28% से 18% कर कम कर दिया गया. इसका मतलब यह हुआ कि बीड़ी अब 'सिन गुड्स' श्रेणी में नहीं आती, जिस पर सबसे अधिक GST लगता था.
इस पोस्ट को देखकर भाजपा और JD(U) ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे पूरे राज्य का अपमान बताया और कहा, 'पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता का अपमान, अब पूरे बिहार का अपमान. यही कांग्रेस का असली चरित्र है.'
BJP और JD(U) ने जताई नाराजगी
BJP के प्रवक्ता शेहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने फिर हद पार कर दी. पीएम नरेंद्र मोदी जी की माता का अपमान करने के बाद अब बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. क्या तेजस्वी यादव इस पर सहमति देते हैं?' JD(U) नेता संजय कुमार झा ने इसे “कांग्रेस का बेहद शर्मनाक कृत्य” करार दिया और कहा, “B केवल बीड़ी नहीं, बुद्धि भी है, जो आपमें नहीं है. B का मतलब बजट भी है, जो बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको चुभता है.
हालांकि कांग्रेस ने अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, यह ट्वीट आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए नया मुद्दा बन गया है. इसे क्षेत्रीय गर्व और सम्मान का मसला बताते हुए विपक्ष ने इसे चुनावी रणनीति में शामिल किया है.