पटना वालों की मौज! चलने लगी मेट्रो, सुबह 8 से रात 10 बजेगी तक मिलेगी सेवा; किराया जान लीजिए
Patna Metro: आज नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन किया. यह मेट्रो 4.5 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. यह ISBT स्टेशन से जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक 4.5 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. इसका अधिकतम किराया 30 रुपये होगा लेकिन एक स्टेशन के सफर के लिए 15 रुपये देने होंगे.;
Patna Metro: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी सौगात दी. सोमवार 6 अक्टूबर को सीएम ने पटना मेट्रो (Patna Metro) को हरी झंडी दिखाई. सुबह 11 बजे पाटलिपुत्र बस डिपो से पटना मेट्रो पटरी पर दौड़ने लगी. इस अवसर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने मेट्रो से भूतनाथ स्टेशन तक यात्रा भी की. आम जनता के लिए सुविधा 7 अक्टूबर से शुरू होगी. इससे आने-जाने का समय भी कम होगा. सरकार ने साफ कहा है कि धीरे-धीरे मेट्रो सेवा का विस्तार किया जाएगा. चुनाव से पहले सीएम नीतीश जनता को लुभाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं, जिसमें यह भी शामिल है.
कितना लंबा होगा रूट?
पटना मेट्रो के पहले फेस में ब्लू लाइन को प्राथमिकता दी गई है. यह ISBT स्टेशन से जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन तक 4.5 किलोमीटर लंबा सफर तय करेगी. इसका अधिकतम किराया 30 रुपये होगा लेकिन एक स्टेशन के सफर के लिए 15 रुपये देने होंगे. बता दें कि पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत लगभग 13,365 करोड़ रुपये है, जिसमें बिहार सरकार, केंद्र सरकार और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) की साझेदारी है.
पटना मेट्रो की सर्विस सुबह 8 बजे शुरू होगी और रात 10 बजे तक चलेगी. यात्रियों को हर 20 मिनट पर ट्रेन मिलेगी. रोजाना 40 से 42 मेट्रो के चक्कर लगाने वाली है. बता दें कि मेट्रो में तीन कोच हैं, जिसमें करीब 138 यात्री बैठ सकती हैं और 945 खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :पलायन के मुद्दे पर घिरी NDA सरकार ने निकाल ली काट, किन योजनाओं को लागू करने का है प्लान
पटना मेट्रो का डिजाइन
पटना मेट्रो का डिजाइन बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिकता का संगम है. इसके कोचों में मधुबनी कला की प्रेरणा से बने रंग-बिरंगे चित्र और गोलघर, महावीर मंदिर, और बुद्ध की मूर्तियों के चित्र बने हुए हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं.
स्टेशनों और कोचों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है. कोचों में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट्स, इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन, और फ्रंट इमरजेंसी डोर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्टेशनों में लिफ्ट, एस्केलेटर, और वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं यात्रियों की सुविधा को बढ़ाती हैं. सभी क्षेत्रों में 360 डिग्री CCTV निगरानी और सार्वजनिक पता प्रणाली (PA सिस्टम) सुरक्षा को सुनिश्चित करती है.