बिहार की शिक्षा व्यवस्था' राम भरोसे'! कहीं टीचर खा रहे गुटखा, तो किसी ने क्लासरूम को ही बना लिया बेडरूम
बिहार की शिक्षा व्यवस्था अब 'राम भरोसे' ही चल रही है. कहीं स्कूल में टीचर गुटखा खाते हुए दिखाई देते हैं तो कहीं वे क्लासरूम को ही बेडरूम बनाकर आराम से सोते हुए नजर आते हैं. सरकार की सारी कोशिश फेल होती नजर आ रही है.;
Bihar Education Department: बिहार की नीतीश कुमार सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधारने का दावा करती हो, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलटा है. जी हां... सही सुना आपने. कभी कोई शिक्षक अवैध हथियार लेकर क्लास में पहुंच जाता है तो कभी कोई क्लास टीचर मेज को ही बेड बनाकर आराम फरमाते दिखाई देते हैं. इन सब घटनाओं के बारे में पता तब चलता है, जब वीडियो वायरल होता है.
बिहार में पिछले तीन महीनों 100 से ज्यादा शिक्षकों के खिलाफ छात्रों, अभिभावकों और अन्य लोगों ने स्कूल निरीक्षण करने वाले अधिकारियों से शिकायत की है. इस आधार पर शिक्षकों को या तो सस्पेंड कर दिया गया है या उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. सरकारी स्कूलों में नियमित निरीक्षण का काम ब्लॉक और जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को सौंपा गया है.
'क्लास में अश्लील वीडियो देखने और गुटखा खाने की मिली शिकायतें'
शिक्षा विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि हमें कुछ शिक्षकों के क्लासरूम में अश्लील वीडियो या फोटो दिखाने की शिकायतें मिली हैं. इसके अलावा, हमें क्लासरूम को ही बेडरूम बनाने, क्लास में गुटखा खाने और कुर्सियों पर बैठकर डेस्क पर पैर रखने की भी शिकायत मिली हैं.हमने इन सभी शिकायतों का संज्ञान लिया है.
शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि खगड़िया जिले के मथार गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें वह एक ई-रिक्शा चालक से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे.
अधिकारी का कहना था कि जिला शिक्षा अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मिली शिकायतों पर की गई कार्रवाई के बारे में समय-समय पर रिपोर्ट भेजें. वहीं, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि नियमित निरीक्षण का मकसद स्कूल प्रणाली में अनुशासन लाना है, जिससे छात्र और शिक्षक दोनों जवाबदेह बने.
क्लासरूम में सोते हुए मिले टीचर
कुछ शिकायतों की बात करें तो जमुई जिले के खैरा प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षक क्लासरूम को बेडरूम समझकर कान में इयरबड्स लगाकर गाना सुनते हुए सोते दिखाई दिए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. वहीं, सहरसा जिले के एक स्कूल में दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया और दूसरे टीचर पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए. दोनों शिक्षकों के बीच मारपीट इसलिए हुई क्योंकि एक टीचर ने दूसरे टीचर को आपत्तिजनक वीडियो देखने से टोका था.