21 नदियां बह रही लाल निशान से ऊपर, नेपाल ने फिर छोड़ा पानी, दहशत में लोग
बिहार में 21 नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं. पिछले 48 घंटे में चार नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई हैं. इनमें कई दिनों से पानी बढ़ रहा है और नदियां खतरे के निशान से डेढ़ मीटर तक ऊपर पहुंच गई हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नेपाल ने कोसी बराहक्षेत्र, वीरपुर बराज और वाल्मिकी नगर बराज में पानी छोड़ा है. इससे पहले गुरुवार को भी पानी छोड़ा गया था. इससे बिहार में हालात और खराब हो गए हैं.;
Bihar News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं कुछ नदियां उफान पर बह रही है. प्रदेश के कई गांव पानी में डूब गए हैं. लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जलभराव की वजह से निवासी पलायन को मजबूर हो गए हैं. उस बीच नेपाल ने एक बार फिर पानी छोड़ दिया है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है.
बिहार में 21 नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही हैं. पिछले 48 घंटे में चार नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई हैं. इनमें कई दिनों से पानी बढ़ रहा है और नदियां खतरे के निशान से डेढ़ मीटर तक ऊपर पहुंच गई हैं.
नेपाल से आया पानी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नेपाल ने कोसी बराहक्षेत्र, वीरपुर बराज और वाल्मिकी नगर बराज में पानी छोड़ा है. इससे पहले गुरुवार को भी पानी छोड़ा गया था. इससे बिहार में हालात और खराब हो गए हैं. भागलपुर में गंगा और कोसी का डाउन स्ट्रीम होने से यहां फिर से स्थिति बिगड़ गई है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण सेल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बराह क्षेत्र में शुक्रवार को कुल 1,99,825 क्यूकेस पानी डिस्चार्ज हुआ है.
बाढ़ का खतरा
उत्तर बिहार के सीतामढ़ी और दरभंगा में बादमती और अधवारा समूह की नदियों में पानी बढ़ने लगा है. इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ गई है. लखनदेई नदी का पानी काफी बढ़ गया है. इससे बथनाहा, डुमरा व रुन्नीसैदपुर प्रखंड के खेतों में पानी फैल रहा है. प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत-सामग्री पहुंचाई जा रही है.
अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत
बिहार में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. मानसून जाते-जाते अपना विकराल रूप दिखा रहा है. मौसम विभाग ने अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. आईएमडी के मुताबिक 15 अक्टूबर तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. पूरे अक्टूबर मानसून सक्रिया रहेगा.
17 जिलों में बाढ़ की स्थिति
बिहार के 17 जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. बारिश अब आफत बन गई है. हर ओर त्राहिमाम-त्राहिमाम मचा हुआ है. बाढ़ से 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. कई लोग अपने घर छोड़ कहीं और शरण ले रहे हैं. सरकार टूटी सड़कों और तटबंध को जल्द से जल्द ठीक कराने का काम कर रही है.