बकरी पर हमला करने वाला था, बचाने आया रखवाला तो गर्दन पकड़ी और झाड़ियों में खींच ले गया बाघ

शिकार की तलाश में निकला बाघ बकरी पर हमला करने वाला था. इसके लिए उसने घात लगा रखी थी. अचानक लाठी लेकर रखवाला सामने आ गया. ऐसे में बाघ ने छलांग लगाकर रखवाले के गर्दन को दबोच लिया और जंगल में खींच ले गया.;

फाइल फोटो

बिहार के बेतिया में बाघ ने एक आदमी का शिकार किया है. नरभक्षी बाघ की सूचना से आम लोगों में तो दहशत है ही, बेतिया जिले के वन विभाग में भी हड़कंप मच गया है. बाघ की लोकेशन ट्रैस करने के लिए विभागीय कर्मचारियों की अलग अलग टीमें गठित की गई हैं. कई जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी बाघ के पकड़े जाने तक अलर्ट रहने की अपील की है. यह घटना सोमवार की शाम का है. मृत व्यक्ति की पहचान सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव के रहने वाले 50 वर्षीय इनरदेव के रूप में हुई है.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इनरदेव अपनी बकरियों को लेकर गांव से लगते जंगल में गया था. इसी दौरान शिकार की तलाश में एक बाघ ने इनरदेव की बकरी को शिकार बनाने की कोशिश की. स्थिति देखकर इनरदेव लाठी लेकर सामने आया. चूंकि बाघ ज्यादा फुर्तीला निकला. उसने छलांग लगाई और बकरी के बजाय सीधा इनरदेव की गर्दन को अपने जबड़े में दबोच लिया. इसके बाद वह घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया. इस दौरान इनरदेव की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर, बाघ के हमले से उसकी बकरियां डर गई और घर भाग गई. इनरदेव के परिजनों के मुताबिक असमय इस प्रकार से बकरियों के आने और इनरदेव के नजर ना आने पर अनहोनी का अंदेशा हो गया.

सीएफओ ने की बाघ के हमले की पुष्टि

इसके बाद गांव के लोग इनरदेव की तलाश में जंगल में पहुंचे. जहां खून से लथपथ इनरदेव का शव झाड़ियों में पड़ा था. तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. इसके बाद मौके पर सीएफओ नेशामणि पहुंचे और बाघ के हमले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बाघ की लोकेशन को ट्रैस करने के लिए तुरंत वन विभाग के अधिकारियों की अलग अलग टीमों को जंगल में उतार दिया गया है. बाघ को काबू करने के लिए कई जगह पिंजड़े भी लगाए गए हैं. हालांकि अभी तक बाघ की कोई लोकेशन नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि हालात को देखते हुए ग्रामीणों को चेताया गया है कि वह बेवजह जंगल की ओर ना जाएं. गांव के अंदर भी लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें. 

Similar News