BPSC विवाद पर सियासत! PK का अनशन, पप्पू यादव का चक्का जाम; फिर भी नहीं झुक रही सरकार- Updates

BPSC छात्रों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है, और यह विवाद अब सियासी घमासान का रूप ले चुका है. प्रशांत किशोर के अनशन के बाद, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jan 2025 12:45 PM IST

BPSC छात्रों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है, और यह विवाद अब सियासी घमासान का रूप ले चुका है. प्रशांत किशोर के अनशन के बाद, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर रहे हैं.

पप्पू यादव के समर्थक पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास रेल की पटरी पर जमा हो गए और ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान भारी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी और जवान तैनात किए गए थे, लेकिन युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के आक्रामक रुख के सामने उनकी कोशिशें नाकाम रहीं.

BPSC विवाद पर जमे छात्र अड़ी सरकार

थोड़ी देर बाद पप्पू यादव खुद मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ चक्का जाम में शामिल हो गए. प्रदर्शन की वजह से यातायात बाधित हुआ और प्रशासन के लिए स्थिति को संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया.

अपने समर्थकों के साथ पप्पू यादव ने 63262 बक्सर- फतुहा मेमू ट्रेन को 10 मिनट के लिए रोक दिया. नौ बजकर सात मिनट पर रेलवे कंट्रोल को इसकी जानकारी मिली. इस दौरान अप और डाउन लाइन में छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. डाउन लाइन में ट्रेन नंबर 63262, 53232, 63285 और अप लाइन में ट्रेन नंबर 63217, 63339, 63325, 03201 पप्पू समर्थकों के चक्का जाम और प्रदर्शन की वजह से हुई लेट हो गई. सुरक्षा बलों ने समझा बुझाकर पटरी से हटाया तब जाकर परिचालन हुआ सामान्य, ट्रेनों की आवाजाही शुरू हुई.

समर्थकों ने एक बयान में बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'बिहार सरकार ने 4 लाख छात्रों के भविष्य को खतरे में डालकर हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया है. बीपीएससी अभ्यर्थी 16 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी सरकार उदासीन बनी हुई है. पटना में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 'रेल रोको' प्रदर्शन किया. एक समर्थक ने कहा, 'बिहार सरकार ने 4 लाख छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाकर हमें सड़कों पर आने के लिए मजबूर किया. BPSC के छात्र पिछले 16 दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार अभी भी बेपरवाह है.'

Similar News