ASI ने खुद को मारी गोली, नहीं हो रहा किसी को भरोसा, परिवार ने कही ये बात
पटना स्थित एकता भवन में ASI अजीत सिंह कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली. अजीत शादी शुदा थे और वे दो बच्चों के पिता थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. अजीत के भतीजे विकास कुमार ने बताया कि पहले से सब ठीक था, बिल्कुल नॉर्मल थे. लेकिन छु्ट्टी नहीं मिलने से कुछ दिनों से दबाव में थे.;
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर ASI अजीत सिंह कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली. उसने एकता भवन में खुद ही अपने सिर में गोली मार ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजीत आरा का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूचना मिलते ही सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और एफएसएल की टीम पहुंची. जहां से शव मिला, वहां पर बहुत सारे बेड हैं.
बिल्डिंग में रहते हैं कई पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार एकता भवन में एक ही छत के नीचे बहुत सारे पुलिसकर्मी रहते हैं. ASI अजीत सिंह कुशवाहा की आत्माहत्या करने की घटना से सभी को हैरान कर दिया है. हर कोई सोच रहा है कि आखिर उसे जीवन में क्या परेशानी होगी जो उसने मौत को गले लगा लिया. बता दें कि अजीत शादी शुदा थे और वे दो बच्चों के पिता थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे.
मृतक के परिजन का बयान
मृतक अजीत के भतीजे विकास कुमार ने बताया कि पहले से सब ठीक था, बिल्कुल नॉर्मल थे. लेकिन छु्ट्टी नहीं मिलने से कुछ दिनों से दबाव में थे. अब ये जांच का विषय है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच होगी. वहीं अजीत के पिता विनोद सिंह ने कहा कि घर से कोई प्रेशर नहीं था. मेरे चार बेटे हैं. कौन मारा या क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता है. बता दें कि परिजन ने कई तरह के आरोप लगाए हैं. पिता ने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
भाभी के चक्कर में देवर ने गंवाई जान
बिहार के पूर्वी चंपारण से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक भाभी के चक्कर में देवर की जान चली गई. अभिनंदन कुमार की हत्या के मामले की जांच पुलिस ने की. जिसमें पता चला कि मृतक की भाभी, उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभिनंदन की हत्या गोली मारकर की गई. वह अपनी भाभी के प्यार में बाधा बन रहा था इसलिए उसे मार दिया गया. आरोपी महिला मीना देवी के पति चंडीगढ़ रहकर काम करते हैं और उसका अवैध संबंध सुकेत पटेल से था.