पप्पू यादव के बाद गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, 'अमजद 1531' ने किया व्‍हाट्सऐप कॉल

पप्‍पू यादव के बाद अब केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को वॉट्सएप कॉल पर धमकी मिली है. गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. 'अमजद 1531' नाम से आए एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 Oct 2024 5:08 PM IST

Giriraj Singh Threat: इन दिनों सोशल मीडिया धमकियों का अड्डा बना हुआ है. आए दिन कोई न कोई किसी न किसी को धमकी भरा कॉल मैसेज दे रहा हैं. यह धमकियां बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह को वॉट्सएप कॉल पर धमकी मिली है. गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. 'अमजद 1531' नाम से आए एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है.

बिहार के इस सांसद को धमकी मिलने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. हाल ही में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकले थे. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने कुछ विवादित बयान दिया था. अब इस धमकी के पीछे क्या कुछ मामला है या फिर फोन पर क्या कुछ कहा गया है यह सांसद गिरिराज सिंह की ओर से बयान आने के बाद मालूम होगा.रिपोर्ट के अनुसार, उनके वॉट्सएप पर 'amjad1531' के नाम से कॉल आया था. यह फोन कहां से आया था इसके बारे में अभी जानकारी नहीं आई है.

पप्पू यादव को मिली चुकी जान से मारने की धमकी

उधर सोमवार को पप्पी यादव को धमकी मिली है. कुछ दिनों पहले उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो टके का अपराधी बताते हुए खत्म करने की बात कही थी. इसके बाद उन्हें धमकी भरा वॉट्सएप कॉल आया. झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.

पहले भी मिल चुकी है गिरिराज सिंह को धमकी

फिलहाल गिरिराज सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भी गिरिराज सिंह को धमकी मिल चुकी है. सितंबर महीने में भी उनको धमकी मिली थी. पिछली बार भी वाट्सएप कॉल के माध्यम से करने की धमकी दी गई थी. भाजपा नेता वकील अमरेंद्र कुमार ने बेगूसराय एसपी से इस मामले की शिकायत की थी. अमरेंद्र कुमार ने बताया था कि 27 सितंबर को 11 बजकर 28 मिनट पर वे अपने घर से कचहरी के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान कॉल किया गया था. धमकी देने वाला ने कहा था कि तुम दोनों का बुरा हश्र होने वाला है. अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ.

Similar News