मासूम की जिंदगी से खिलवाड़: बिहार में देसी बम लेकर खेल रहे बच्चे, तभी हुआ ब्लास्ट; 7 घायल

शाहजंगी मैदान के पास वाली गली में बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच ये बम ब्लास्ट हुआ। बच्चे खेल-खेल में हाथ में देसी बम ले आए थे जो अचानक फट गया। घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से विस्फोट के अवशेष जुटाए। साथ ही डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। पुलिस घायल हुए बच्चों से बम के बारे में पूछताछ कर रही है।;

( Image Source:  X/PoliceBhagalpur )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 1 Oct 2024 6:16 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले में बम ब्लास्ट हुआ है। शाहजंगी मैदान के पास हुए ब्लास्ट में वहां पर खेल रहे सात बच्चे इसकी चपेट में आने से घायल हो गए, जिनमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों का सदर अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

दरअसल शाहजंगी मैदान के पास वाली गली में बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच ये बम ब्लास्ट हुआ। बच्चे खेल-खेल में हाथ में देसी बम ले आए थे जो अचानक फट गया। घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से विस्फोट के अवशेष जुटाए। साथ ही डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। पुलिस घायल हुए बच्चों से बम के बारे में पूछताछ कर रही है।

एक किमी तक गूंजी थी धमाके की आवाज

बम धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी आवाज करीब एक किमी दूर तक सुनाई दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तनाती कर दी गई है। वहीं, घायल बच्चों के घरवालों ने कहा कि उनके पास ये बम कहां से आया या किसने लाकर दिया, इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुंचे एसपी आनंद कुमार

घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बच्चों ने कुछ भी क्लियर नहीं बताया है कि आखिर ये देसी बम उन्हें कहां से मिला। जांच के लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। घटनास्थल पर एसपी आनंद कुमार भी पहुंचे और परिजनों व एफएसएल की टीम से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

जांच के लिए SIT गठित

इस बम विस्फोट की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। विस्फोटक कितना मजबूत था, बम कहां से आया और किसने बनाया इसकी भी गहनता से जांच चल रही है। यह पहली बार नहीं है कि भागलपुर जिले में बम ब्लास्ट हुआ है। इससे पहले 4 मार्च 2022 को काजवली चक क्षेत्र में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ था जिसमे 15 लोगों की जान चली गई थी और 3 मकान धराशाई हो गए थे। इसकी आवाज भी लगभग 5 किमी दूर तक सुनाई दी थी।

Similar News