मैनेजर चिल्लाया- जाबो दे, जाबो दे... मरने से पहले कैसी थी जुबिन की हालत? बैंडमेट शेखर ने SIT को बताई पूरी बात- 10 Pointers

असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत पर नया मोड़. उनके बैंड साथी शेखर ज्योति गोस्वामी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोप है कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानु महांता ने जुबिन को जहर देकर मारा और इसे डूबने का हादसा बताया. एसआईटी ने हत्या, साजिश और गैर-इरादतन हत्या के आरोप में शर्मा को गिरफ्तार किया है. जांच अब ईडी और आयकर विभाग तक पहुंची है.;

( Image Source:  instagram )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 4 Oct 2025 2:36 PM IST

असम के लोकप्रिय गायक और 'असम की आवाज़' कहे जाने वाले जुबिन गर्ग की मौत अब सिर्फ एक हादसा नहीं रह गई है, बल्कि एक संभावित साजिश और हत्या की गुत्थी बन चुकी है. सिंगापुर में 19 सितंबर को स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई उनकी रहस्यमय मौत के बाद अब उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

गोस्वामी ने दावा किया है कि जुबिन गर्ग की मौत डूबने से नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित षड्यंत्र का नतीजा थी. उनके मुताबिक, गायक के आखिरी पलों में मौजूद लोग, खासकर उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने मदद करने की बजाय स्थिति को 'एसिड रिफ्लक्स' कहकर टाल दिया जबकि जुबिन जिंदगी के लिए जूझ रहे थे.

इस खुलासे के बाद मामला अब और गहराता जा रहा है. असम पुलिस की एसआईटी ने शर्मा को हत्या, साजिश और गैर-इरादतन हत्या के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सरकारी सूत्रों के मुताबिक अब ईडी और आयकर विभाग भी मामले में वित्तीय अनियमितताओं की जांच में शामिल हो सकते हैं.

बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने क्या-क्या कहा?

  • अंतिम क्षणों में ‘एसिड रिफ्लक्स’ का बहाना: गोस्वामी ने कहा कि जब जुबिन गर्ग तड़प रहे थे, मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, तब सिद्धार्थ शर्मा ने इसे 'एसिड रिफ्लक्स' बताकर नज़रअंदाज कर दिया और कहा, 'जाबो दे, जाबो दे' (उसे जाने दो).
  • जबरन यॉट का नियंत्रण अपने हाथ में लिया: गोस्वामी के मुताबिक, शर्मा ने नाविक से यॉट का नियंत्रण छीन लिया था. इस कारण यॉट बीच समुद्र में खतरनाक रूप से डगमगाने लगी, जिससे सभी यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी.
  • पेय पदार्थों को लेकर संदिग्ध गतिविधि: शर्मा ने आयोजकों को शराब की व्यवस्था न करने को कहा और खुद पेय पदार्थ लाने की जिम्मेदारी ली. गोस्वामी ने दावा किया कि उसी शराब को लेकर संदेह है कि उसमें कुछ 'मिलाया' गया था.
  • जबरन शेयरिंग रूम दिया गया: गोस्वामी और को सिंगर अमृत प्रभा महंत के बयान के अनुसार, शर्मा ने जुबिन को जबरन सिंगापुर के होटल में महिला सह-गायिका के साथ रूम शेयर करने की व्यवस्था की.
  • वीडियो सबूत दबाने का निर्देश: शर्मा ने गोस्वामी को आदेश दिया कि वह यॉट पर बने सभी वीडियो किसी को न दिखाए या शेयर न करे जिससे साजिश के संकेत और मजबूत हुए.
  • मौत को हादसा दिखाने की कोशिश: गोस्वामी का कहना है कि जुबिन की मौत के तुरंत बाद शर्मा ने इसे 'डूबने की दुर्घटना' करार देने की कोशिश की और मेडिकल मदद में देरी कर दी.
  • 'जहर देने' की साजिश का दावा: गवाही में गोस्वामी ने कहा कि शर्मा और कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महांता ने जुबिन को 'जहर' देने की साजिश रची थी और सिंगापुर को इसलिए चुना ताकि भारत में जांच मुश्किल हो.
  • वित्तीय अनियमितताओं के तार: असम पुलिस की सीआईडी जांच में महांता के पुराने वित्तीय रिकॉर्ड में 20 साल पुरानी गड़बड़ियां मिली हैं, जिससे पूरे मामले को संगठित अपराध की दिशा में देखा जा रहा है.
  • साक्ष्यों से बन रहा मजबूत केस: जांच एजेंसियों के मुताबिक, गवाहों के बयान, वित्तीय ट्रांजैक्शन और डिजिटल सबूत यह साबित करते हैं कि यह केवल दुर्घटना नहीं बल्कि योजनाबद्ध घटना थी.
  • अंतरराष्ट्रीय जांच की तैयारी: विदेश मंत्रालय के माध्यम से सिंगापुर प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है. एसआईटी, ईडी और आयकर विभाग संयुक्त रूप से अब मामले की सीमापार साजिश की जांच करेंगे.

Similar News