स्कूल जा रहे दो नाबालिग भाई-बहनों की हुई बेरहमी से हत्या, सौतेले भाई ने किया सिर धड़ से अलग

पीड़ित शुक्रवार को जोरपुखुरी इलाके से स्कूल जाते समय लापता हो गए. उनकी एब्सेंस को सबसे पहले उनके हेडमास्टर ने नोट किया, जिन्होंने लड़कों के स्कूल परीक्षा में उपस्थित नहीं थे.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Dec 2024 10:18 PM IST

गुवाहाटी, 21 दिसंबर असम पुलिस ने शनिवार को तंगला में दो नाबालिग भाई-बहनों की नृशंस हत्या के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. आरोपी, कथित तौर पर पीड़ितों का सौतेला भाई है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त कर लिया गया है.

असम के पुलिस डीजीपी जीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर आरोपी विकास की पुष्टि करते हुए कहा, 'अपराध के हथियार को जब्त कर लिया गया है, और प्रक्रिया के अनुसार सबूत इकट्ठा किए जा रहे है. पीड़ित शुक्रवार को जोरपुखुरी इलाके से स्कूल जाते समय लापता हो गए. उनकी एब्सेंस को सबसे पहले उनके हेडमास्टर ने नोट किया. जब दोनों बच्चें स्कूल में चल रहे एग्जाम में नहीं पहुंचे.

सौतेले भाई ने उतरा मौत के घाट

परिवार द्वारा बहुत खोजबीन करने के बाद, एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद उदलगुरी पुलिस ने जांच शुरू की. बाद में, भाई-बहन के शव शनिवार को उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर घने जंगल में पाए गए, उनका गला कटा हुआ था. स्थानीय निवासियों ने इस जघन्य अपराध पर हैरानी व्यक्त की. मृतक के एक रिश्तेदार ने कहा है कि हमने कभी नहीं सोचा था कि सौतेला भाई ऐसा अपराध कर सकता है. वह हमारे बीच रहता था और ग्रेजुएशन के लिए पास के कॉलेज में उसका एडमिशन भी हुआ था.

सीआईडी ​​टीम भी जांच में जुटी

उदलगुरी के पुलिस अधीक्षक पुश्किन जैन ने कहा, 'जांच में मदद के लिए सीआईडी ​​टीम भी आ रही है, हमें कुछ सुराग मिले हैं लेकिन अब हम इसका खुलासा नहीं कर सकते. इस बीच, डीजीपी जीपी सिंह ने आगे कहा कि बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के आईजीपी और एसपी जैन एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जांच के बारे में अधिक जानकारी देंगे. 

Similar News