फैमिली मैन 3 के Actor रोहित बसफोर की गुवाहाटी में हत्या, दोस्तों पर लगे ये आरोप
गुवाहाटी में 'फैमिली मैन 3' के अभिनेता रोहित बसफोर की हत्या कर दी गई. रविवार को उनका शव गड़भंगा के एक जलाशय से बरामद हुआ. रोहित अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने निकले थे, लेकिन शाम होते-होते वह लापता हो गए. पुलिस और वन विभाग ने SDRF की मदद से तलाशी अभियान चलाया और उनका शव बरामद किया. शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की पुष्टि हुई.;
Guwahati Actor Murder: बॉलीवुड अभिनेता और ‘फैमिली मैन 3’ के फेम रोहित बासफर की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है. रविवार को गुवाहाटी के समीप स्थित गड़भंगा के एक घने जंगल में उनके शव को जलाशय से बरामद किया गया. असम के मूल निवासी रोहित, जो मुंबई में अपनी एक्टिंग के कारण पहचान बना चुके थे, पिछले एक महीने से गुवाहाटी में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि रविवार को रोहित अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निकले थे, लेकिन दिन का अंत एक दुखद घटना में बदल गया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग ने शाम को ही तलाशी अभियान शुरू किया. रात में एसडीआरएफ (स्टीट डिसास्टर रिस्पांस फोर्स) की मदद से जलाशय से रोहित का शव बरामद किया गया. शव पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिसमें सिर, चेहरा, पीठ और छाती पर काफी गहरे घाव थे, जो हत्या की पुष्टि करते हैं.
क्या पार्किंग विवाद बनी हत्या की वजह?
रोहित के परिवार का आरोप है कि उनके दोस्तों ने उन्हें पहले धमकियां दी थीं. एक हफ्ते पहले पार्किंग को लेकर उनका विवाद भी हुआ था, जिससे तनाव और बढ़ गया था. हत्या के बाद रोहित के तीन दोस्त- रंजीत बासफर, अशोक बासफर और धर्म बासफर- फरार हो गए हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.
फिलहाल जांच शुरू, दोस्तों पर लगे आरोप
फिल्म इंडस्ट्री और रोहित के प्रशंसकों में इस घटना को लेकर गहरी निराशा और शोक की लहर है. रोहित की मौत ने एक उज्जवल भविष्य को छीन लिया और उनके परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस घटना की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आरोपियों को जल्द पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
रोहित की इस दर्दनाक मौत ने उनके परिवार और उनके चाहने वालों को झकझोर दिया है, और यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती हिंसा और विवादों पर कब लगाम लगेगी.