ऑब्सेशन की हदें पार! 12वीं क्लास के लड़के ने गर्लफ्रेंड के घर के CCTV कर लिए हैक, पड़ोसियों ने ऐसे किया भंडाफोड़
असम के श्रीभूमि इलाके में कुछ दिनों पहले ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे मोहल्ले को हिलाकर रख दिया. एक साधारण-सा दिखने वाला क्लास 12 का छात्र पड़ोसियों की नजर में तब आया जब उसकी हरकतों में कुछ अजीब सा पैटर्न दिखा. लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि इस नाबालिग ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के घर के CCTV कैमरों को हैक कर लिया था.;
असम के श्रीभूमि इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाले एक नाबालिग लड़के ने ऑब्सेशन की सारी हदें पार कर दीं. यह लड़का अपनी गर्लफ्रेंड पर हर पल नजर रखने के लिए उसके घर के CCTV कैमरों को ही हैक कर बैठा.
पड़ोसी उसे कई दिनों से लड़की की बिल्डिंग के आसपास मंडराते हुए देख रहे थे, लेकिन 29 नवंबर को उसकी हरकतें कुछ ज्यादा संदिग्ध लगीं. जब लोगों ने उसे टोका, तो सारी असलियत सामने आ गई कि वह यह सब कुछ कैसे कर रहा था.
बार-बार चक्कर लगाने पर हुआ शक
29 नवंबर की दोपहर लोकल लोग इस लड़के को लड़की की बिल्डिंग के आसपास बार-बार घूमते देख रहे थे. उसकी मौजूदगी इतनी लगातार और असामान्य थी कि पड़ोसियों को उसकी नीयत पर शक होने लगा. आखिरकार, कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ शुरू की. इस दौरान जब उन्होंने उसका मोबाइल फोन देखा, तो सबकी आंखें एक पल के लिए ठहर गईं.
मोबाइल में मिला हैक करने का सबूत
लोगों ने लड़के का फोन चेक किया, जिसमें स्क्रीन पर लड़की के घर के CCTV कैमरों का लाइवस्ट्रीम चल रहा था. उन्हें यकीन करना मुश्किल हो गया कि महज 16–17 साल का एक छात्र इतनी बड़ी साइबर सेंध लगा सकता है, वो भी सिर्फ इसलिए कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पर नजर रखना चाहता था.
पुलिस को दी सूचना
जैसे ही पड़ोसियों को सच्चाई का अंदाज़ा हुआ, मामला एकदम से गंभीर रूप ले गया. उन्होंने तुरंत लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चूंकि वह नाबालिग है, इसलिए उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर बहस
घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने लड़के की हरकत को 'ऑब्सेशन की डराने वाली मिसाल” करार दिया. किसी ने कमेंट करते हुए कहा 'कुछ लोग रिश्तों को प्यार नहीं, मालिकाना हक समझ लेते हैं.' वहीं कई लोगों ने नेटफ्लिक्स सीरीज़ You के स्टॉकर किरदार जो गोल्डबर्ग के मीम शेयर कर इस मामले की उससे तुलना करनी शुरू कर दी.
साइबर सिक्योरिटी पर सवाल
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं ज्यादातर तब होती हैं जब लोग अपने CCTV कैमरों के डिफॉल्ट पासवर्ड बदलने की भूल कर देते हैं. कई उपयोगकर्ता साधारण पासवर्ड या अनुमान लगाए जा सकने वाले यूज़रनेम रखते हैं, जिससे सिस्टम को भेदना बेहद आसान हो जाता है. एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि डिजिटल सुरक्षा बनाए रखने के लिए मजबूत पासवर्ड, अलग और सुरक्षित यूज़रनेम, तथा बेसिक साइबर हाइजीन का पालन बेहद जरूरी है.