Guwahati: युवती ने ठुकराया प्रपोजल, तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, फिर खुद को मारने की कोशिश

गुवाहाटी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है कि एक महिला जो रैपिडो का इंतजार कर रही थी, उसका दिन दहाड़े कत्ल कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी महिला से प्यार करता था और आरोपी का प्रपोजल ठुकरा देने के वजह से उसने महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 19 Nov 2025 3:27 PM IST

गुवाहाटी में एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. मौसमी गोगोई नाम की युवती की उस समय हत्या कर दी गई, जब उसने आरोपी भूपेन दास के प्रपोजल को ठुकरा दिया. यह भयानक घटना दिनदहाड़े नाहोरोनी पथ, लास्ट गेट के पास हुई. मौसमी, जो डिब्रूगढ़ की मूल निवासी थी और एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी, गुवाहाटी में किराए के मकान में रह रही थी. वह एक एनजीओ में काम करती थी और अपने काम के सिलसिले में अक्सर रैपिडो की सवारी किया करती थी. घटना वाले दिन भी वह रैपिडो का इंतजार कर रही थी. तभी आरोपी भूपेन दास अपने दोस्त के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया.

पीड़िता की दर्दनाक मौत

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, भूपेन ने मौसमी की गर्दन, पेट और हाथों पर चाकू से कई बार वार किया. घायल अवस्था में मौसमी को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमले के बाद भूपेन ने खुद को चाकू मारकर जान देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जांच में यह भी पता चला कि मौसमी ने पहले भी भूपेन के दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. ऐसे अपराध न केवल कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि महिलाओं को अपने जीवन में कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Similar News