मां कामाख्या के दर पर पहुंचीं बिनीता छेत्री, BGT के फाइनल में बनीं सेकेंड रनर-अप, इन्हें बताया प्रेरणा...

Vinita Chettri News: डांसर बिनीता छेत्री 'Britain’s Got Talent 2025' के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. उनकी अद्भुत डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें शो के फिनाले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद सोमवार को मां कामाख्या से आशीर्वाद प्राप्त किया.;

Vinita Chettri: असम 9 साल की डांसर बिनीता छेत्री छोटी सी उम्र में अपने माता-पिता के साथ-साथ राज्य और देश का नाम भी रोशन कर रही है. हाल ही में वह ब्रिटेन गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. अब रविवार को वह शो के फाइनल में सेकेंड रनर-अप रहीं. इसके बाद वह सोमवार 2 जून को बिनीता गुवहाटी स्थित मां कामाख्या के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचीं.

बिनीता छेत्री ने मां के दर्शन किए और अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा और अपने माता-पिता के आशीर्वाद को दिया. बिनीता ने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में परचम लहराया और सेकंड रनर अप बनीं हैं. BGT के इस मुकाम पर पहुंच ने वाली बिनीता छेत्री दूसरी एशियाई और पहली भारतीय है.

मां का लिया आशीर्वाद

बिनीता ने मंदिर में पूजा अर्चना की और मां कामाख्या से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पल को शेयर किया. बिनीता की यह यात्रा न केवल उनके लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि यह असम की सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक आस्थाओं के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाती है.

बता दें कि मां कामाख्या के मंदिर की यात्रा असमवासियों के लिए विशेष महत्व रखती है. इसलिए बिनीता ने भी अपनी सफलता के लिए आभार व्यक्त करने के लिए इस पवित्र स्थल का चयन किया.

ब्रिटेन में छा गईं बिनीता

डांसर बिनीता छेत्री 'Britain’s Got Talent 2025' के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. उनकी अद्भुत डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें शो के फिनाले में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. शो के दौरान जज ने कहा, आपके अंदर शेर जैसी ताकत और बो कंस्ट्रिक्टर जैसी स्थिति है, जैसे स्टेज पर कोई पाइथन हो. इस बार कुछ नया देखने को मिला.

जज ने बिनीता की खूब तारीफ की. शानदार परफॉर्मेंस बच्चे. हमने कभी ऐसी परफॉर्मेंस नहीं देखी. एक जज ने पूछा कि उन्हें BGT में क्यों आना था, को बिनीता ने कहा कि ये मेरा सपना था और वह जीतना चाहती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि वह पुरस्कार राशि से एक "पिंक प्रिंसेस हाउस" खरीदना चाहती हैं. मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया था कि मेरी शुभकामनाएं बिनीता को और आशा है कि वह एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीद सकें.

Similar News