करोड़ों कैश और आलीशान मकान! असम में लैंड स्कैम में ACS ऑफिसर नूपुर बोरा गिरफ्तार, जानें उनके बारे में

Guwahati News: असम की सिविल सेवा अधिकारी नूपुर बोरा को आय से कहीं ज्यादा संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर हिंदू परिवारों की जमीन को अवैध तरीके से मुसलमानों देने का आरोप है. छापेमारी के दौरान करोड़ों का कैश और गहने बरामद हुए. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.;

( Image Source:  @aboyobbhuyan )

Who Is Nupur Bora: असम की सिविल सेवा अधिकारी (ACS) नूपुर बोरा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में वह बारपेटा जिले में तैनात थीं. आरोप है कि बोरा ने हिंदू परिवारों की जमीन को अवैध तरीके से मुसलमानों को दिलवाई थी.

असम पुलिस ने गुवाहाटी स्थित उनके घर से लगभग 1 कड़ोर 70 लाख रुपये कैश और करीब 1 करोड़ रुपये के गहने जब्त किए गए, जिनकी कुल रकम 3 करोड़ रुपये करीब थी. साथ ही बारपेटा में किराए के मकान से 10 लाख रुपये मिले. कैश पैसों की गड्डियों में बरामद हुआ है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स्पेशल टीम को जांच करने का आदेश दिया है.

कौन है नूपुर बोरा?

नूपुर बोरा साल 2019 बैच की ACS अधिकारी हैं और वर्तमान में गोरोइमारी सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं. उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से BA किया है और कॉटन कॉलेज में भी अध्ययन किया. वह अब तक कई जिलों में सेवा दे चुकी हैं. बारपेटा और कार्बी आंगलोंग में भी वह सर्कल ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत करबी अंगलोंग जिले में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में की. इस पद पर वह मार्च 2019 से जून 2023 तक तैनात रहीं. बाद में उन्हें बारपेटा और फिर कामरूप जिले में सर्कल अधिकारी की जिम्मेदारी संभाली.

जमीन घोटाले का आरोप

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया है कि वह पिछले छह महीनों से विवादित भूमि मामलों की शिकायतों के बाद टीम नजर रख रही थी. आरोप है कि उन्होंने हिंदुओं की जमीन कुछ संदिग्ध लोगों को पैसे के बदले ट्रांसफर किए और उनके साथी अधिकारी सुरजीत डेका के साथ मिलकर भूमि लेन-देनों में घोटाले में शामिल थी.

कहा जा रहा है कि सरकारी और सत्र (धार्मिक ट्रस्ट) की जमीन भी संदिग्ध लोगों के नाम कर दी गई. इनमें ज्यादातर जमीनें हिंदुओं की थीं, जिन्हें कथित तौर पर मुसलमानों के नाम पर कर दिया गया. यही वजह है कि मामला और भी संवेदनशील हो गया है.

सुरजित डेका के घर पर भी छापेमारी

विजिलेंस की टीम ने सोमवार को सुरजित डेका के घर पर छापा मारा, जहां से 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद हुए. जांच में खुलासा हुआ है कि नूपुर बरा और सुरजित डेका ने मिलकर कई लोगों को लूटा था. नूपुर के नाम पर 9 बैंक अकाउंट, जमीन-जायदाद, कई फ्लैट और लॉकर का पता चला है. वहीं सुरजित डेका ने हाल ही में तीन मंजिला आलीशान मकान भी बनवाया था. कई घंटों तक चली कार्रवाई के बाद विजिलेंस ने सुरजित डेका को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 16 सितंबर को दोनों को पेश किया गया.

Similar News