पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से कांग्रेस नेता की पत्नी का संबंध, CM सरमा का बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर आरोप लग रहे हैं. यह वही नेता है जिन्हें कभी जनता ने तीन बार सांसद के रूप में चुना था. आरोप लगाया जा रहा है कि इनकी पत्नी का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से है. ये आरोप लगाने वाले और कोई नहीं भाजपा पार्टी है. बीजेपी मांग कर रही है कि इस मामले पर कांग्रेस नेता गोगोई और उनकी पत्नी को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी चाहिए.;
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न इन दिनों सुर्खियों में शुमार है. इसका भी एक कारण है, दरअसल भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस सांसद की पत्नी के पाकिस्तान में कनेक्शन हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यह आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का कनेक्शन सीधे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़ा है.
भाजपा के इस आरोप ने कांग्रेस सांसद की पत्नी की ओर सभी का ध्यान खींचा है. अब इसे लेकर कांग्रेस के तमाम दिग्गजों से बयान देने की मांग की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बयान जारी करने की मांग लगातार की जा रही है. हालांकि असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सवाल खड़े किए हैं.
CM सरमा ने दिया बयान
असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ के पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी के कनेक्शन होने पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. इस पर जवाब दिया जाना चाहिए. जवाब दिए बिना छोड़ा नहीं जाना चाहिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम सरमा ने गौरव गोगोई की पत्नी पर लगे आरोपों का जिक्र किया है.
भाजपा प्रवक्ता ने मांगा जवाब
उधर सीएम सरमा ने आवाज उठाई तो भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी कुछ दिन पहले कह रहे थे कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट से है. लो अब गौरव गोगई की पत्नी के कनेक्शन ISI से निकले हैं. गौरव भाटिया ने सीधे आरोप लगा दिया कि गौरव गोगोई की पत्नी के साथ ISI में काम करने वाले आदमी अली तौकीर शेख काम करता था. उन्होंने यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी और गौरव गोगोई भारत को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
हालांकि इस दौरान उनका कहना है कि गौरव गोगई और उनकी पत्नी को मीडिया के सामने आना चाहिए और उनपर लगाए जा रहे आऱोपों को साफ करना चाहिए. इस पर बयान देना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बयान जारी करने की मांग की है.