बाढ़ ने नॉर्थ-ईस्ट में मचाया प्रलय, तीस्ता से लेकर ब्रह्मपुत्र नदी तक मचा हाहाकार; आखिर कब रुकेगी आफत की बारिश? | Video
कई जगह बिजली कटौती और इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई है. वहीं इस मूसलाधार बारिश से कुछ ऐसे खौफनाक मंजर सामने आए है जिसमें आपके रोंगटे खड़े हो सकते है. आइये नजर डाले वहां की इन पांच वीडियो पर जिसमें तबाही का मंजर साफ़ नजर आ रहा है.;
पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर भारत मूसलाधार बारिश की चपेट में है. बीते 24 घंटों में बारिश की तीव्रता ने स्थिति और बिगाड़ दी है. अब तक कम से कम 17 लोगों की जान जा चुकी है और कई हिस्सों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. असम में लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
राज्य की राजधानी गुवाहाटी के बड़े हिस्सों में पानी भर गया है. कई रिहायशी इलाकों, बाजारों और सरकारी दफ्तरों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है. यातायात भी ठप हो गया है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. कई जगह बिजली कटौती और इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई है. वहीं इस मूसलाधार बारिश से कुछ ऐसे खौफनाक मंजर सामने आए है जिसमें आपके रोंगटे खड़े हो सकते है. आइये नजर डाले वहां की इन पांच वीडियो पर जिसमें तबाही का मंजर साफ़ नजर आ रहा है.
नदी का बढ़ा जलस्तर
मंगन, सिक्किम क्षेत्र में भारी बारिश के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है. उफनाती नदी का बढ़ता जलस्तर काफी हद तक डरावना लग रहा है. जिसमें कुछ मजदूर मलबा हटाते दिखाई दे रहे हैं.
डिब्रूगढ़ में बुरा हाल
असम और उसके पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश के बाद डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर ऊंचा बना हुआ है; जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
घरों के बाहर जलभराव
असम क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के बाद गुवाहाटी के कई हिस्सों में भीषण जलभराव देखा गया. जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी परेशानी हो रही है.
हजारों लोग बाढ़ में फंसे
मणिपुर में विनाशकारी स्थिति है, क्योंकि नदियां उफान पर हैं और हज़ारों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. असम राइफल्स नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य कर रही है.
पानी में डूबा बिजली का खम्बा
एक अन्य वीडियो में एक इलाके में बाढ़ का पानी उफान मार रहा है. कई लोग बचने के लिए अपने घर की छतों पर नजर आ रहे हैं. बिजली के खम्बे तक भी पानी में जलमग्न है.