रणवीर इलाहाबादिया समेत इन यूट्यूबर्स के खिलाफ असम में FIR दर्ज, आशीष चंचलानी भी लिस्ट में शामिल
फेमस यूट्यूर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इस लिस्ट में और भी यूट्यूबर्स का नाम भी शामिल है. इस संबंध में असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर पुष्टि की है. CM ने कहा कि आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर जैसे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.;
फेमस यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में है. दरअसल शो के अंदर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणी कर डाली जिसके कारण उनकी मुश्किलें काफी बढ़ती जा रही हैं. यूट्यूबर ने गलती सुधारने के लिए माफी भी मांगी लेकिन उनकी इस माफी से भी बात नहीं बनती नजर आ रही हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार अब असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया समेत कई यूट्यूर्स के खिलाफ FIR दर्ज की है. इस संबंध में राज्य के मुख्मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है. जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुईं उसमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
CM सरमा ने किया पोस्ट
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर जैसे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के लिए एफआईआर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें :CM सरमा ने अनंत अंबानी से क्यों की मुलाकात? जानें क्या है उनका प्लान
महाराष्ट्र सीएम ने क्या कहा
यह मामला काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसपर महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फणडवीस की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी थी. उन्होंने कहा कि मैंने से देखा नहीं है, लेकिन मेरे पास इसकी जानकारी आई है. मुझे पता चला है कि बड़े भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है. यह बिल्कुल गलत है. CM ने कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का हक सभी के पास है. लेकिन यह फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब किसी और की फ्रीडम को हम नुकसान पहुंचा दें. इसलिए यह ठीक नहीं है. हर किसी की मर्यादाएं है, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किये है. अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.’
माता-पिता पर भद्दा कमेंट
दरअसल शो के दौरान गेस्ट रणवीर इलाहाबादिया ने कंटेस्टेंट से सवाल किया और कहा कि कया आप अपने माता पिता को पूरी लाइफ सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या फिर उन्हें जॉइन करना चाहोगे, आपको इनमें से एक चुनना होगा. चुनें इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया जो तेजी से वायरल हुआ और शो की भी खूब आलोचना हुई.