'BJP का सपना मुस्लिम-मुक्त भारत', भाजपा के AI वाले VIDEO पर भड़के ओवैसी; बोले- मुसलमानों का अस्तित्व ही...
असम बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में मुसलमानों को ‘घुसपैठिया’ दिखाते हुए कांग्रेस को पाकिस्तान से जोड़ने की कोशिश की गई. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे “घृणित हिंदुत्व सोच” करार देते हुए कहा कि भाजपा का सपना “मुस्लिम-मुक्त भारत” है और उनके लिए मुसलमानों का अस्तित्व ही समस्या है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.;
असम बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है. वीडियो का शीर्षक है 'असम विदआउट BJP' और इसमें राज्य के मुसलमानों को अवैध प्रवासी दिखाते हुए सार्वजनिक स्थानों और सरकारी जमीन पर कब्जा करते हुए दर्शाया गया है. वीडियो में कांग्रेस नेताओं गौरव गोगोई और राहुल गांधी को भी दिखाते हुए पार्टी पर 'पाकिस्तान लिंक' होने का आरोप लगाया गया है.
इस वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है. विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार दिया है. आलोचकों का कहना है कि इस तरह का कंटेंट सीधे-सीधे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश है.
कांग्रेस का हमला- 'साझी संस्कृति पर सीधा हमला'
कांग्रेस नेता मंसूर खान ने इस वीडियो को 'हमारी साझा संस्कृति पर हमला' बताया. उन्होंने कहा कि 'असम बीजेपी ने सबसे निचले स्तर पर जाकर एक फेक एआई वीडियो बनाया है, जो मुस्लिम बहुल असम को सांप्रदायिक नफरत के जरिए दिखाता है. यह सामाजिक सौहार्द पर जानबूझकर किया गया हमला है. असम की जनता आपके जहरीले प्रचार का सही जवाब देगी. सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की प्रभारी सुप्रिया श्रीणेत ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि क्या उसे इस तरह की पोस्ट पर कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ग़यानेश कुमार को टैग करते हुए पूछा कि- 'क्या आप हमेशा की तरह चुप रहेंगे और इसे भी जायज़ ठहराएंगे?'
ओवैसी का बयान- 'BJP का सपना मुस्लिम-मुक्त भारत'
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस वीडियो की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि BJP असम ने एक घृणित एआई वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि अगर बीजेपी न होती तो असम मुस्लिम बहुल राज्य बन जाता. उनका सपना मुस्लिम-मुक्त भारत है.' ओवैसी ने इसे 'घिनौनी हिंदुत्व विचारधारा' करार दिया और कहा कि बीजेपी भारत में मुसलमानों के अस्तित्व को ही समस्या मानती है.
चुनाव आयोग पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल चुनाव आयोग की भूमिका पर खड़ा हो गया है. विपक्षी दल लगातार आयोग पर 'निष्क्रिय दर्शक' बने रहने का आरोप लगा रहे हैं. इस मुद्दे पर अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. असम बीजेपी का यह वीडियो चुनावी माहौल में बड़ा विवाद खड़ा कर रहा है. विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की रणनीति बता रहे हैं, वहीं बीजेपी ने अब तक इस पर सफाई नहीं दी है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा न सिर्फ असम बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गर्माने वाला है.