Archita का खुल गया राज! फिर भी क्यों बढ़ रहे फॉलोअर्स? ये Video मचा रह बवाल, बदले की आग में आशिक ने कमाए 10 लाख
Archita Phukan को अब हर कोई जानता है और उसके नकली वीडियो और फर्जी प्रोफाइल से भी पर्दा उठ चुका है. वो कोई और नहीं उसका पुराना आशिक प्रतीम बोरा ब्रेकअप के बाद उसके साथ बदला लेने की चाहत में उसे बदनाम करने की साजिश रच रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल में फिलहाल बंद है;
Archita Phukan को अब हर कोई जानता है और उसके नकली वीडियो और फर्जी प्रोफाइल से भी पर्दा उठ चुका है. वो कोई और नहीं उसका पुराना आशिक प्रतीम बोरा ब्रेकअप के बाद उसके साथ बदला लेने की चाहत में उसे बदनाम करने की साजिश रच रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल में फिलहाल बंद है, वहीं सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि अर्चिता की एक शादीशुदा महिला है वह तीन साल इसके साथ रिलेशन शिप में थी और एक ही कॉलेज में दोनों पढ़ाई करते थे.
1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाली इस इंस्टाग्राम सेंसेशन की प्रोफाइल और वीडियो असली नहीं थे. बल्कि यह पूरी पहचान ही AI और मोर्फ्ड इमेजेज के जरिए बनाई गई थी. एक असली लड़की की जिंदगी को बर्बाद करने के इरादे से। लेकिन अब इस साजिश का पूरा सच सामने आ गया है.
कौन है Archita Phukan और कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
सब कुछ शुरू हुआ एक साड़ी पहने लड़की के वीडियो से, जो स्पेनिश गाने Dame Un Grrr पर लिप-सिंक कर रही थी। वीडियो वायरल हुआ और देखते ही देखते 'Babydoll Archi' इंटरनेट सेंसेशन बन गई. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी. वह लड़की कभी थी ही नहीं. असल में, ये सारी पहचान AI टूल्स जैसे OpenAI, Midjourney और मोर्फिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाई गई थी. जिसने यह सब किया, उसका नाम है प्रतीम बोरा, एक मैकेनिकल इंजीनियर जो असम के तिनसुकिया जिले का रहने वाला है.
बदले की आग से बनी वायरल पहचान
प्रतीम बोरा ने दिब्रूगढ़ की एक शादीशुदा महिला की एक पुरानी फोटो का इस्तेमाल कर यह प्रोफाइल बनाई. पुलिस के मुताबिक, बोरा का मकसद था. निजी बदला लेना, अटेंशन पाना और पैसा कमाना. जैसे ही उसके बनाए रील्स वायरल हुए, उसने 'Actual Fans' नाम से एक सब्सक्रिप्शन पेज शुरू किया जहां AI-पॉर्न जैसा कंटेंट डाला गया.
पुराना आशिक ने बदले की आग में कमा लिए लाखो
IPS सिज़ल अग्रवाल, SSP दिब्रूगढ़ ने कहा कि जो हरासमेंट के रूप में शुरू हुआ, वही जल्द ही मुनाफे का धंधा बन गया. पुलिस जांच में सामने आया कि बोरा ने इस फर्जी अकाउंट से 10 लाख रुपये तक की कमाई की. उसके पास से लैपटॉप, सिम कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स, और डिवाइसेज़ जब्त किए गए हैं.
अर्चिता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि मामला पूरा सामने आ रहा, इस वीडियो को पोस्ट करके लोग लिख रहे हैं कि देख लो ये AI है और इसी के साथ लोगों की सावधान भी कर रहे हैं कि आप की एक फोटो आपको कितना नुकसान पहुंचा सकती है.
असम की एक महिला की फोटो का इस्तेमाल कर उसके पुराने आशिक ने बदले की नीयत से 'Babydoll Archi' नाम की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई, जिसमें सारे वीडियो और फोटो AI से तैयार किए गए थे. सच उजागर, फॉलोअर्स फिर भी बढ़े- साजिश का पर्दाफाश होने और आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद, Archita की प्रोफाइल और वीडियो वायरल हो रहे हैं और उसके फॉलोअर्स अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं.