Babydoll Archi Archita Phukan: क्या Instagram की यह वायरल सेंसेशन एक असली लड़की है या AI से बनी फेक हकीकत?
असम की Babydoll Archi यानी Archita Phukan इस समय सुर्खियों में हैं. उनके वायरल वीडियो और हुस्न की चर्चा हर तरफ हो रही है. उनकी एक फोटो एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हो रही है, जिससे लोगों में शंका पैदा हो गई है कि यह तस्वीर रियल है या AI जनरेटेड? कुछ एक्सपर्ट्स और Reddit यूजर्स का दावा है कि ये तस्वीर AI Tools जैसे Midjourney या DALL·E से बनाई गई हो सकती है. उनकी नजर में फोटो में कुछ गड़बड़ियां थीं.;
Babydoll Archi, यानी Archita Phukan, जिन्हें कुछ रिपोर्ट्स में असम की रहने वाली बताया गया है, अचानक ही Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गईं. उनके बोल्ड रील्स और खासकर Kate Linn के गाने 'Dame Un Grrr' पर बनाया गया एक वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. लोग उनकी परफेक्ट बॉडी, डॉल-जैसे फेस और डीपफेक-जैसे फिल्टर्स को देखकर दंग हैं, लेकिन इसी के साथ उनके वास्तविक अस्तित्व पर भी सवाल उठने लगे हैं.
AI या असली इंसान? फोटो से मचा भूचाल
हंगामा तब और बढ़ गया जब Babydoll Archi की एक फोटो अमेरिका की फेमस एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हो गई. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई - क्या ये असली फोटो है या AI-जनरेटेड?
कुछ एक्सपर्ट्स और Reddit यूजर्स का दावा है कि ये तस्वीर AI Tools जैसे Midjourney या DALL·E से बनाई गई हो सकती है. उनकी नजर में फोटो में कुछ गड़बड़ियां थीं - जैसे स्किन की टेक्सचरिंग, बैकग्राउंड ब्लर, और लाइटिंग का असंतुलन.
Reddit यूजर्स ने बताई बड़ी साजिश
Reddit पर Archi को लेकर ढेरों थ्रेड्स बनाए गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “She’s just an AI-generated made-up character, built for attention and money.” दूसरे ने लिखा, “It’s scary how people are being fooled by AI avatars. This is just the beginning.” तीसरा यूजर तो और आगे बढ़ गया और लिखा, “Whoever’s running this account is printing money. I feel bad for those who think she’s real.”
क्या Archi का वीडियो भी Deepfake है?
Google पर इस हफ्ते "Archita Phukan video viral original" सबसे ज्यादा सर्च किया गया. लोग जानना चाहते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है और क्या वह Babydoll Archi ही है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के वीडियो AI face-swap या deepfake technology से भी बनाए जा सकते हैं, खासकर तब जब चेहरा साफ न दिख रहा हो और बैकग्राउंड भी डिजिटल लगे.
AI एंटरटेनमेंट का नया चेहरा या डिजिटल छलावा?
Babydoll Archi का मामला यह बताता है कि आज की दुनिया में इंटरनेट फेम और रियलिटी के बीच की लाइन तेजी से मिट रही है. वह चाहे AI द्वारा रची गई हो या असली हो, लेकिन एक बात साफ है - उसका कंटेंट और करिश्मा इतना प्रभावशाली है कि लोग खुद से सवाल पूछने पर मजबूर हो रहे हैं.
Archi – हकीकत या भ्रम?
जब तक Babydoll Archi खुद सामने आकर अपनी पहचान स्पष्ट नहीं करतीं, ये बहस यूं ही चलती रहेगी. यह मामला इस बात की मिसाल बन गया है कि AI, सोशल मीडिया और पॉप कल्चर किस हद तक मिलकर एक वर्चुअल स्टार तैयार कर सकते हैं.