अलग हो सकता है नॉर्थ ईस्ट! गीदड़ भभकी के साथ बड़ी साजिश रच रहा बांग्लादेश, NCP नेता के भड़काऊ भाषण के क्या हैं मायने? Video
भारत के चीन और पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं, लेकिन अब इस रणनीतिक समीकरण में एक नया और चिंताजनक मोड़ आता दिख रहा है. जिन हालातों में अब तक 2030 के बाद चीन–पाकिस्तान के साथ संभावित टू-फ्रंट वॉर की चर्चा हो रही थी, अब उसी फ्रेम में भारत का एक और पड़ोसी देश तेजी से उभरता नजर आ रहा है. पिछले कुछ समय से बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं. ये बयान सिर्फ कूटनीतिक नाराज़गी नहीं, बल्कि एक बड़े जियो-पॉलिटिकल संकेत की तरह देखे जा रहे हैं. सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश अनजाने में या जानबूझकर चीन-पाकिस्तान के रणनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनता जा रहा है? और क्या इसका सीधा असर भारत की सेवन सिस्टर्स और देश की जीवनरेखा कहे जाने वाले सिलीगुड़ी कॉरिडोर (चिकन नेक) पर पड़ सकता है? इन्हीं तमाम गंभीर और असहज सवालों के स्पष्ट, तथ्यात्मक और बेबाक जवाब पाने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने 16 दिसंबर 2025 को जियो-पॉलिटिक्स, सैन्य रणनीति और विदेश नीति के विशेषज्ञ, भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जसिंदर सिंह सोढ़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत की.