10 घंटे में 21 सिजेरियन! असम में झोला छाप डॉक्‍टरों का आतंक, अब तक दो गिरफ्तार

Assam Police: असम पुलिस ने हेल्थकेयर सेक्टर में फर्जी डॉक्टर भर्ती का भंडाफोड़ किया है, इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 2 सितंबर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन असम की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की. वहीं सिलचर मेडिकल कॉलेज में मीर हुसैन अहमद बरभुइया (23) को फर्जी गायनेकोलॉजिस्ट के रूप में पकड़ा.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2025 5:42 PM IST

Assam News: असम में मुन्ना भाई MBBS फिल्म की तरह फर्जी डॉक्टर का मामला सामने आया है. नकली डॉक्टर बनकर आरोपी लोगों को लूट रहा था. दरअसल पिछले कुछ हफ्तों से राज्य के कैचर और कोकराझार जिलों में स्थित हेल्थकेयर सेक्टर में फर्जी डॉक्टर भर्ती हैं.

assamtribune.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जानकारी मिली है और जांच में इसका खुलासा हुआ. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इसे लेकर सरकार के साथ-साथ जनता में भी भारी चिंता है. बता दें कि 2 सितंबर को इंडियन डेंटल एसोसिएशन असम की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की.

क्या है मामला?

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद हजारी डेंटल क्लिनिक और मजूमदार डेंटल क्लिनिक में छापेमारी की. इस दौरान 50 साल के कमरुल इस्लाम हजारी और टिंकू मजूमदार (53) को गिरफ्तार किया गया, जो बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे थे. उनके पास से नकली डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन और डॉक्टरी जबरदस्त दस्तावेज बरामद हुए. वहीं सिलचर मेडिकल कॉलेज में मीर हुसैन अहमद बरभुइया (23) को फर्जी गायनेकोलॉजिस्ट के रूप में पकड़ा.

मरीजों का करते रहे इलाज

दस घंटों में सिलीचर के अस्पतालों में लगभग 50 सी-सेक्शन और अन्य ऑपरेशनों किए. लोगों की जान जोखिम में डाल दी. वहीं कोकराझार में सरकारी स्वास्थ्य सेवा में नाम दर्ज करवाने के लिए एनीसुर रहमान ने फर्जी MBBS डिग्री बनवाई, जो होम्योपैथी से था. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

इस मामले पर कैचर के एसएसपी नुमाल महत्ता ने कहा कि कई आरोपियों को रेड-हैंडेड पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क और उसके सहयोगियों की भी जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सख्त जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

1.8 करोड़ की ड्रग्स बरामद

हाल ही में असम पुलिस ने 3.4 करोड़ रुपये की कीमत वाली ड्रग्स जब्त की. गुवाहाटी के चचल इलाके से 355 ग्राम हेरोइन जब्ती की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी मार्केट में कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये है. पुलिस ने एक अभियान चलाकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया. कछार से 300 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. अब जांच की जा रही है. अन्य हिस्सों में भी अभियान चलाया जा रहा है.

Similar News