रक्षक बना भक्षक! असम पुलिस के कॉन्स्टेबल ने नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Assam Police: असम पुलिस ने मेघालय से नाबालिग बच्ची से रेप के आरोप में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. री-भोई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. हम जल्द ही चार्जशीट दायर करेंगे. पीड़िता को मुआवजे दिलाने की भी बात कही गई है.;
Assam Police: असम पुलिस ने नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मेघालय री-भोई जिले से आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. शनिवार (30 अगस्त) को मामले का खुलासा हुआ. खबर के सामने आते ही चारों ओर हड़कंप मच गया. इस मामले की अभी भी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 27 अगस्त को माव्लासनाई चौकी क्षेत्र स्थित एक गांव में हुई थी. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू की. बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर वारदात सामने आई.
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान
रेप की इस घटना से सभी को हैरान कर दिया है. क्योंकि आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक कांस्टेबल है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. असम के लुमडिंग (Lumding) भेजा गया, जहां से 28 अगस्त को आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि घटना का शनिवार को सामने आई. उसी दिन उसे री-भोई जिले के मुख्यालय नोंगपोह (Nongpoh) लाया गया और न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई.
पुलिस का बयान
री-भोई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच तेजी से चल रही है. हम जल्द ही चार्जशीट दायर करेंगे. हमारी कोशिश है कि ट्रायल को जल्द से जल्द पूरा कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए. प्रशासन ने यह भी बताया कि पीड़िता को कानून के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
69.812 किलो अवैध गांजा बरामद
हाल ही में पुलिस ने आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और SOG की ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के नेटवर्क का पर्दाफाश किया. सेहदा अंडरपास के पास संदिग्ध कंटेनर वाहन को रोककर छानबीन की गई, जिसमें 69.812 किलो अवैध गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था. इसकी बाजार में कीमत लगभग 22 लाख के करीब थी.
पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान बरेली के निवासी अरसद अली और दूसरी असम के सैदुल इस्लाम के रूप में हुई है. गिरफ्तारियों के दौरान कांस्टेबलों ने एक कंटेनर वाहन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. रैकेट में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है.