असम में पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट जारी, कैसे चेक करें अपना नाम?

साल 2025 शुरू होने से पहले असम चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर छठी और आखिरी लिस्ट जारी की है. इस चुनाव में 1,80,14,913 वोटर्स शामिल हैं.;

( Image Source:  Sora_AI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 7 Nov 2025 3:35 PM IST

असम में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में असम चुनाव आयोग ने छठी और आखिरी वोटर्स लिस्ट रविवार को जारी की है. असम के 27 जिलों में चुनाव होने वाले हैं. वहीं ऐसे में इस आखिरी लिस्ट में आयोग ने 1,80,14,913 लोगों को शामिल किया है. जारी हुई लिस्ट के अनुसार 90,60, 640 पुरुष वोटर्स की संख्या है. वहीं 89,53,865 महिला मतदाता और 408 मतदाता तीसरे लिंग के हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नाम

वहीं वोटर्स अपना नाम अपने IPEC नंबर के माध्यम से आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि नए मतदाताओं को अभी भी मतदाताओं की लिस्ट में जोड़ा जा सकता है, बशर्ते वे 1 जनवरी, 2025 तक पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों. वहीं असम में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने की दिशा में चुनाव आयोग द्वारा जारी लिस्ट जारी करना, सुचारु तरह से संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं इस आखिरी लिस्ट में 27 जिलों के गांव, आंचलिक पंचायत और जिला परिषद समेत निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को ध्यान में रखा गया है. बता दें कि वोटर्स लिस्ट में छठी अनुसूची और नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के नाम शामिल नहीं हैं.

कब होंगे चुनाव?

फिलहाल चुनाव कब होंगे इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस पर ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने धुबरी में अपने दौरे के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव 10 फरवरी तक हो सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इसे लेकर सरकार हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं. इस याचिका को 3 जनवरी को दायर किया जा सकता है. वहीं इसमें चुनाव कराने की अनुमति की मांग की जाएगी.

Similar News