बैन के बाद भी थाली में परोसा जा रहा गोमांस! असम पुलिस ने 112 ढाबों और रेस्टोरेंट्स में की छापेमारी, 1,084 किलोग्राम बीफ जब्त

Assam News: असम सरकार ने मंदिरों के पास और हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में गाय की हत्या और बीफ ब्रिकी पर सख्त प्रतिबंध लगाया है उसके बाद भी ये सामने सामने आए हैं. मंगलवार 112 ढाबों और रेस्टोरेंट्स से पुलिस को लगभग 1,084 किलोग्राम बीफ मिला. इस मामले में 133 लोग गिरफ्तार किया गया है.;

( Image Source:  canava )

Assam News: भारत में गाय को पूजा जाता है और उन्हें गौ माता कहा जाता है. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जो गोमांस का सेवन करते हैं. अब असम से ऐसी शर्मनाक खबर सामने आई है. दरअसम असम पुलिस ने बीफ की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. इसमें कई होटलों, रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई. यह कार्रवाई असम मवेशी संरक्षण अधिनियम 2021 के तहत की गई.

पुलिस ने मंगलवार (1 जुलाई) को गुवाहाटी, नगांव, चराइदेव, कोकराझार, दक्षिण कामरूप और डिब्रूगढ़ के करीब 112 ढाबों और रेस्टोरेंट्स की गई. इस दौरान पुलिस को लगभग 1,084 किलोग्राम बीफ मिला. इस मामले में 133 लोग गिरफ्तार किया गया है.

बीफ पर प्रतिबंध

असम सरकार ने मंदिरों के पास और हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में गाय की हत्या और बीफ ब्रिकी पर सख्त प्रतिबंध लगाया है उसके बाद भी ये सामने सामने आए हैं. हाल ही में बीफ की बिक्री को लेकर धुबरी, गोलपारा और लखीमपुर के आसपास विवाद देखने को मिला था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कानून को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया था.

मंदिर के पास मिला बीफ

जानकारी के अनुसार, डिब्रूगढ़ में पुलिस ने तीन ढाबों से 15 किलोग्राम से ज्यादा बीफ जब्त की, जिसमें से एक काली मंदिर के सामने चल रहा था. एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. नागांव में 15 ढाबों की तलाशी के दौरान 16 लोग पकड़े गए.

इसके अलावा होजाई, कामरूप, कोकराझार, दरांग और मोरीगांव में भी कार्रवाई की गई है. बरामद मांस की forensics जांच जारी है और सरकार ने साफ कहा है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी चलेंगे जिससे प्रतिबंधित बीफ बिक्री पर को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. घटकपुखुरी में को कई हॉस्टलों से गरचुक पुलिस ने 70 किलो से ज्यादा गोमांस जब्त किया है.

पहले भी मिला था गोमांस

इससे पहले मई 2025 में असम की कई जगहों पर गाय के अवशेष मिले थे. मंदिर के पास से गोमांस मिलने की घटना से इलाके में तनाव बढ़ गया. धुबरी में तो 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

सीएम का बयान

होटलों में बीफ बेचने की खबर से हिंदू समुदाय गुस्से में है. सीएम सरमा ने राज्य में ईद-अस-जुहा के बास से अशांति फैलाने का आरोप लगाया है और उसी के लिए इस हरकत को अंजाम ठहराया. बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल गोमांस के पब्लिक में खाने पर रोक लगा दिया था. साथ ही इसकी ब्रिकी की भी मनाही थी. फिलहाल को ठोस कानून नहीं बना है.

Similar News