असम यूनिवर्सिटी में सेफ नहीं लड़कियां, नाबालिग से हुई छेड़छाड; स्‍टाफ ही निकला फरार आरोपी

असम में एक यूनिवर्सिटी के कैंपस में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है. वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसपर अभी जांच जारी है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि अधिकारी का कहना है कि इस मामले पर शिकायत मिलने के बाद ICC ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

असम के सिलचर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम को नाबालिग के साथ  छेड़खानी की जानकारी सामने आई है. अब इस मामले पर आक्रोश फैल गया है. साथ ही तत्काल जांच की मांग की जा रही है. जानकारी के अनुसार ये घटना डिपार्टमेंट ऑफ लॉ बिल्डिंग में घटी. हालांकि इस मामले पर यूनिवर्सिटी के नॉन टीचिंग स्टॉफ मेंबर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया कि आरोपी घटनास्थल से फरार है.

जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट

वहीं इस मामले पर यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी उन्होंने मामले की पुष्टी की है. अधिकारी का कहना है कि इस मामले पर शिकायत मिलने के बाद ICC ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. जल्द ही ICC अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. यूनिवर्सिटी अधिकारी ने कहगा कि इस मामले पर आसीसी को गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की घोषणा शाम तक की जाने की उम्मीद की जा रही है.

हाउसकीपिंग की रिश्तेदार पीड़ित

जानकारी के अनुसार अधिकारी पड़िता की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. संबंधित डॉक्यूमेंट्स की जांच की जा रही है. अब तक की जांच में जानकारी सामने आई कि पीड़िता हाउसकीपिंग स्टॉफ की सदस्य की रिश्तेदार है. कछार पुलिस एसपी का कहना है कि इस मामले पर स्थानिय पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. साथ ही आगे की जांच फिलहाल की जा रही है. एसपी ने कहा कि फरार आरोपी की तलाशी के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है, और उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है. वहीं कैंपस में नाबालिग के साथ हुए रेप ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बच्चों के सामने किया रेप

वहीं इससे लपहले कछार जिले में भी 30 वर्षीय महिला के रेप की जानकारी सामने आई थी. बताया गया कि आरोपी ने उसके दो बच्चों के सामने महिला का रेप किया. अपनी जान बचाने के लिए जब पीड़ित महिला भागी तो आरोपी ने उसपर तेजाब फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी की उम्र 28 वर्षीय ड्राइवर के रूप में हुई जो पीड़िता का पड़ोली ही है. फिलहाल उसकी तलाशी में पुलिस जुटी हुई है.

Similar News