साजिश के तहत हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश, नशे की हालत में 4 दोस्तों ने ली शख्स की जान
असम के गुवाहाटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां काहिलीपारा इलाके के निवासी आकाश चौधरी की 15 जनवरी को गुवाहाटी के दखिनगांव में उसके चार दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनजीत राजबोंगशी, जियारुल अली, देबब्रत मलिक और तरुण बुरागोहेन के रूप में हुई है.;
असम के गुवाहाटी से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां काहिलीपारा इलाके के निवासी आकाश चौधरी की 15 जनवरी को गुवाहाटी के दखिनगांव में उसके चार दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनजीत राजबोंगशी, जियारुल अली, देबब्रत मलिक और तरुण बुरागोहेन के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि ये सभी मृतक के दोस्त हैं.
पुलिस ने दी घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय मृतक और चार आरोपी 15 जनवरी की रात सड़क किनारे शराब पी रहे थे. शराब के नशे में वो किसी बात को लेकर आपस में झगड़ पड़े. अचानक, उनमें से एक ने कथित तौर पर आकाश को सड़क की ओर धकेल दिया और तभी एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. बाद में अस्पताल पहुंचने पर आकाश को मृत घोषित कर दिया गया.
हत्या के पीछे कोई साजिश तो नहीं?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच अभी भी जारी है और वो अलग-अलग से एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार, ये घटना एक साजिश के तहत की गई हत्या भी हो सकती है, क्योंकि आरोपियों ने घटना को सड़क दुर्घटना के रूप में छिपाने की कोशिश की. बता दें कि मृतक रैपिडो बाइक चालक था.