ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम... Archita Phukan कोई Porn स्टार नहीं, एक्स BF के बदला लेने के चक्कर में बदनाम!
Archita Phukan आजकल नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. असम की रहने वाले अर्चिता का नाम अडल्ट स्टार क्रेंदा लस्ट से जुड़ा, क्योंकि दोनों की एक-साथ फोटो वायरल हो गई. इतना ही नहीं, इंफ्लुएंसर की कई बोल्ड वीडियोज भी सामने आई. जहां अब इस मामले में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड का नाम सामने आया है, जिसने यह सब कुछ किया है.;
सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं असम की अर्चिता फुकन इन दिनों हर जुबां पर हैं. इंटरनेट पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियोज़ से ज्यादा चर्चा हो रही है. वह रातों-रात फेमस हो गई. इतना ही नहीं, अमेरिकन पोर्न स्टार के साथ उनकी फोटो ने तहलका मचा दिया. इसके बाद गूगल सर्च पर अर्चिता का नाम टॉप पर है.
अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आया है. अर्चिता के एक्स बॉयफ्रेंड प्रतीम बोरा ने यह सारा खेल रचा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रतीम ने अर्चिता की फोटो मॉर्फ कर पोस्ट की है. यह सिर्फ "ठुकरा के मेरा प्यार" की कहानी है, जिसका अंजाम यह निकला. चलिए जानते हैं आखिर उसने ऐसा क्यों किया.
कौन है प्रतीम बोरा?
प्रतीम बोरा गुवाहाटी का रहने वाला है. वह अर्चिता का साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया है. वह अर्चिता का फेक अकाउंट ऑपरेट करता था. वह उसकी फोटोज को मॉर्फ्ड कर अपलोड किया. इतना ही नहीं, उसने अडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ भी फेक फोटो बनाई थी.
इंतकाम या पब्लिसिटी?
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रतीम बोरा ने आखिरकार कबूल कर लिया कि उसने अर्चिता फुकन के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट्स से तस्वीरें निकालकर उन्हें एडिट किया. प्रतीम ने माना कि जब उसका रिश्ता टूटा, तो उसने गुस्से में आकर बदला लेने की सोची और फिर फर्जी अकाउंट बनाकर अर्चिता को निशाना बनाने की ठान ली.
अर्चिता की चुप्पी भी बना रही है सस्पेंस
अब तक अर्चिता फुकन ने इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है, लेकिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टोरीज में जो सार्कास्टिक कैप्शन और गाने चल रहे हैं. वे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. जैसे 'कर्मा इस वॉचिंग'और ही लॉस्ट ए डायमंड आदि.