'गोगोई की पत्नी को साजिश में...' CM हिमंत ने एलिजाबेथ के ISI लिंक को बताया षड्यंत्र
Assam News: हाल ही में असम के सीएम सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई का आईएसआई से लिंक होने का आरोप लगाया था. अब सीएम सरमा ने मीडिया से कहा कि "हमने एक सांसद के बारे में इस विषय पर चर्चा शुरू की थी, लेकिन अब यह बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है. अब इसका गौरव गोगोई से कोई संबंध नहीं है.;
Himanta Sarma on Gaurav Gogoi's Wife: हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के पत्नी एलिजाबेथ का पाकिस्तान से संबंध बताया था. अब उन्होंने अपने आरोप वापस ले लिए और कहा कि गोगोई को साजिश में फंसाया गया है. सीएम ने कहा, उन्हें एक बड़ी "भारत विरोधी" साजिश के तहत "फंसाया या ब्लैकमेल किया गया" हो सकता है .
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम सरमा ने इस मामले पर बयान दिया. यह अब राजनीतिक से आगे निकल गया है और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन गया है. इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएंगे और चर्चा करेंगे कि राज्य सरकार की जांच को केंद्रीय एजेंसियों के साथ कैसे जोड़ा जा सकता है.
गोगोई के खिलाफ साजिश- सीएम सरमा
सीएम सरमा ने मीडिया से कहा कि "हमने एक सांसद के बारे में इस विषय पर चर्चा शुरू की थी, लेकिन अब यह बहुत उच्च स्तर पर पहुंच गया है. अब इसका गौरव गोगोई से कोई संबंध नहीं है. अब हमारे पास इस बात के सबूत या जानकारी है कि इसके पीछे भारत विरोधी ताकतें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. हम आज की कैबिनेट में इस पर फैसला करेंगे." मुख्यमंत्री यह भी संकेत दिया कि गोगोई अनजाने में किसी बड़ी साजिश में फंस गए होंगे.
क्या अनजाने में फंसे गोगोई?
सरमा ने कहा, "अब ऐसा लग रहा है कि गौरव गोगोई पूरी व्यवस्था में सिर्फ एक अभिनेता हैं, वे निर्देशक नहीं हैं. हो सकता है कि उन्हें अनजाने में फंसाया गया हो. इसलिए हम इस मामले की जांच करेंगे. हम इस समय उन पर आरोप नहीं लगाना चाहते." उन्होंने कहा, "जिस तरह से लंदन, अमेरिका और इस्लामाबाद इसमें शामिल हैं, उसी तरह उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा सकता है. इसके बारे में कौन जानता है? इसलिए, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जरूरत है."
पहले लगाए थे एलिजाबेथ पर आरोप
असम के सीएम ने कहा था कि एलिजाबेथ के पाकिस्तानी लिंक का पता लगाने के लिए केस दर्ज किया जाएगा. वह ब्रिटिश नागरिक हैं. हालांकि रविवार को असम कैबिनेट ने एफआईआर दर्ज करने को मंजूरी नहीं दी. सीएम ने कहा, पाकिस्तानी अधिकारी अली तौकीर शेख ने सोशल मीडिया पर देश में शांति भंग करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि न्यूज रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में उसने ऐसी बाते कहीं जो असम में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा है.
वहीं उन्होंने कहा था कि अतीत में एलिजाबेथ ने पाकिस्तान में कुछ समय बिताया था, जहां वह ऐसे संगठन में काम करती थीं जो माना जाता है कि वह ISI से लिंक है. हालांकि गौरव गोगोई ने इसे झूठा बताया और कानूनी सहायता लेने की बात की.