CM सरमा ने अनंत अंबानी से क्यों की मुलाकात? जानें क्या है उनका प्लान

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और सद्गुरू जग्गी वासुदेव से मुलाकात की है. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. CM ने कहा कि आज सुबह उनसे मिलकर खुशी हुई.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अनंत अंबानी के साथ हाल ही में मुलाकात की है. वहीं उन्होंने मुलाकात कर एक बैठक की. इस बैठक में असम को उद्योग 4.0 के लिए भारत के अगले केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा की और इस संबंध में रिलायंस के साथ सहयोग करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया.

CM सरमा के साथ यह बैठक असम में होने वाले एडवांटेज 2.0 बिजनेस समिट से ठीक पहले हुई.जानकारी के अनुसार बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह राज्य के इंडस्ट्रियल विकास को तेजी देने और उसके लिए इंवेस्ट के अवसरों की खोज और साझेदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इस संबंध में सीएम सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

CM सरमा ने दी जानकारी

इस मुलाकात पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर साझा की और बताया कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अनंत अंबानी के साथ मुलाकात की जो बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा कि मैं उनके समय की सरहाना करता हूं. सीएम ने बताया कि मुलाकात में हमने असम को उद्योग 4.0 के लिए भारत के अगले केंद्र के रूप में स्थापित करने पर गहन चर्चा की और इस परिवर्तनकारी यात्रा में रिलायंस के साथ सहयोग करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया. वहीं CM ने न सिर्फ अंबानी से बल्कि सद्गुरू जग्गी वासुदेव से भी मुलाकाक की.

अद्भुत अनुभव सद्गुरू से मिलना

सद्गुरू से हुई मुलाकात की भी एक तस्वीर और पोस्ट सीएम सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कि उनसे मिलना हमेशा से एक गहरी समृद्ध अनुभव होता है. उन्होंने कहा कि द्धिमत्ता, आध्यात्मिक मामलों पर स्पष्टता और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण वास्तव में प्रेरणादायक हैं. CM ने कहा कि आज सुबह उनसे मिलकर खुशी हुई.

Similar News