असम में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 19 लोगों की मौत, हालात गंभीर! 1,400 से ज्यादा गांव डूबे
असम में आई बाढ़ से करीब 14,978 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है और 5.15 लाख से ज्यादा पशु प्रभावित हुए हैं. दक्षिणी असम में बाढ़ के कारण रेल पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. खासकर सिलचर में स्थिति खराब है.;
असम में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार को दो और मौतें हुईं, जबकि कछार जिले में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. राज्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि कई नदियां, जिनमें ब्रह्मपुत्र और बराक शामिल हैं, खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ब्रह्मपुत्र तीन जगहों पर खतरे की सीमा पार कर चुका है और बराक नदी भी कछार जिले में उफान पर है.
राज्य भर के 66 राजस्व सर्किलों में लगभग 1,494 गांवों पर बाढ़ का असर पड़ा है. सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िले श्रीभूमि (339 गांव), नागांव (189 गांव), कछार (166 गांव) और हैलाकांडी (156 गांव) हैं। श्रीभूमि ज़िला सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 2.59 लाख से ज़्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं। इसके बाद हैलाकांडी में 1.72 लाख और नागांव में 1.02 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
बुनियादी चीजों को हुआ नुकसान
करीब 14,978 हेक्टेयर कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है और 5.15 लाख से ज्यादा पशु प्रभावित हुए हैं. सड़कों, पुलों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बिजली खंभों और दूसरी बुनियादी चीजों को भी नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से 405 राहत शिविर खोले गए हैं, जहां 41,317 लोग शरण ले चुके हैं. साथ ही 1,12,324 राहत वितरण केंद्रों के ज़रिए जरूरतमंदों को खाना और ज़रूरी चीजें दी जा रही हैं.
रेल सेवा भी प्रभावित
दक्षिणी असम में बाढ़ के कारण रेल पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. खासकर सिलचर में स्थिति खराब है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अनुसार, कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें फिलहाल चलाई जा रही हैं. रेलवे कर्मचारी लगातार ट्रैक को साफ करने का काम कर रहे हैं.
प्रभावित जिले
हैलाकांडी, डिब्रूगढ़, मोरीगांव, होजई, कामरूप, नागांव, गोलाघाट, बिवनाथ, कछार, श्रीभूमि, सोनितपुर, लखीमपुर, दरांग, बारपेटा, ग्वालपाड़ा, साउथ सलमारा, कार्बी आंगलोंग (पश्चिम), दीमा हसाओ, शिवसागर, कामरूप (मेट्रो) और धेमाजी – इन सभी जिलों में बाढ़ और बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं.