WPL 2026 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, Ellyse Perry ने पूरे सीजन से नाम लिया वापस; सामने आई वजह
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. पेरी के बाहर होने के बाद आरसीबी ने सायली सतघारे को टीम में शामिल किया है.;
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला मौजूदा चैंपियन आरसीबी के लिए रणनीतिक रूप से अहम समय पर आया है, क्योंकि पेरी पिछले खिताबी अभियान की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शामिल रही थीं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
पेरी के बाहर होने के बाद आरसीबी ने तेजी से विकल्प तलाशते हुए भारतीय ऑलराउंडर सायली सतघारे को टीम में शामिल किया है. यह बदलाव न सिर्फ टीम संयोजन को प्रभावित करेगा, बल्कि विदेशी ऑलराउंडर विकल्पों की कमी भी आरसीबी के लिए नई चुनौती बनकर उभरी है.
आरसीबी को करारा झटका
एलिस पेरी ने WPL 2024 में आरसीबी को चैंपियन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी. वह WPL इतिहास में एक मैच में छह विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज भी बनी थीं।. अब तक खेले गए 25 WPL मुकाबलों में इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आठ अर्धशतकों की मदद से 972 रन बनाए हैं, साथ ही 8.25 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट भी अपने नाम किए हैं। ऐसे में उनका टूर्नामेंट से हटना आरसीबी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
सायली सतघारे को मिला मौका
एलिस पेरी के बाहर होने के बाद आरसीबी ने सायली सतघारे को टीम में शामिल किया है. सतघारे इससे पहले गुजरात जायंट्स का हिस्सा थीं, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पिछले महीने हुई WPL नीलामी में उन्हें 30 लाख रुपये में भी कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन अब पेरी के हटने से उनके लिए आरसीबी के दरवाजे खुल गए हैं.
इस बदलाव के बाद आरसीबी के पास अब साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क ही एकमात्र भरोसेमंद विदेशी ऑलराउंडर विकल्प के रूप में बची हैं. टीम मैनेजमेंट को अब संतुलन बनाए रखने के लिए घरेलू खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा करना पड़ सकता है.
9 दिसंबर से आरसीबी का अभियान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु WPL 2026 में अपने अभियान की शुरुआत 9 दिसंबर को करेगी. टीम का पहला मुकाबला दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नवी मुंबई स्थित डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा.