Ellyse Perry ने ओरेंज कैंप पर किया कब्जा, इस सीजन का लगाया तीसरा अर्धशतक

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज आरसीबी और यूपी वारियर्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एलिस पेरी के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. पेरी ने इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Feb 2025 9:59 PM IST

Ellyse Perry: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आज रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एलिस पेरी के अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. पेरी ने इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया.

पेरी ने इस मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा, डैनी व्याह हॉज ने 41 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. दोनों के अलावा, कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.

ओरेंज कैप पर किया कब्जा

पेरी ने इससे पहले, 43 गेंदों पर 81 रन, 13 गेंदों पर नाबाद 7 रन और 34 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली थी. उनका इस सीजन का यह चौथा मैच था. अपनी दमदार पारी के दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमा लिया.

स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड की बराबरी

एलिस पेरी ने 80 से ज्यादा रन बनाने के मामले में स्मृति मंधाना की बराबरी कर ली है. दोनोंने 2-2 बार 80 के पार स्कोर बनाया है.

ओरेंज कैप हासिल करने पर क्या बोलीं पेरी?

एलिस पेरी ने कहा, मैं इसे (ऑरेंज कैप) मैदान पर पहनूंगी. दोनों टीमों के बीच यह एक अच्छी लड़ाई थी. आज रात पिच में थोड़ी हलचल थी. डैनी ने आज अच्छा प्रदर्शन किया।.वह एक सुपरस्टार है, वह वहां आराम से थी, मुझे उसके साथ बल्लेबाजी करने में मज़ा आया.

पेरी ने कहा कि हमें पहले भी यहां खेलने का मौका मिला है. हमें पहले 10 ओवरों में एक ठोस आधार बनाने और बाद में तेजी लाने की जरूरत थी. पहले 10 ओवर में बहुत अधिक विकेट नहीं खोने से हमें पारी में बाद में रन बनाने का मौका मिला. इस ट्रैक पर गेंद के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है. मैं आज गेंदबाजी करूंगी. देखती हूं कि यह कैसा रहता है.

Similar News