WPL 2025 के पहले मैच में RCB और GG ने लगाया रनों का अंबार, बने ये 20 बड़े रिकॉर्ड
WPL 2025 का पहला मैच RCB और GG के बीच खेला गया, जिसे आरसीबी ने 6 विकेट से जीत लिया. गुजरात और बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में पहली बार आरसीबी ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. वहीं, पहली बार उसने 200 से ज्यादा रन का टारगेट भी हासिल किया. अभी तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाया. आइए, आपको इस मैच में बने 20 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...;
WPL 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जाएंट्स (GG) को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे, जिसे RCB ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर हासिल कर लिया. आरसीबी की तरफ से रिचा घोष ने 27 गेंदों पर 64 की तूफानी पारी खेली. वह अंत तक आउट नहीं हुईं. वहीं, एलिसा पेरी ने भी 34 गेंदों पर 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इससे पहले, गुजरात की तरफ से कप्तान एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों पर नाबाद 78 रन की आक्रामक पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 42 गेंदों पर 56 रन की महत्वपूर्ण खेली. आरसीबी की तरफ से रेणुका सिंह ने 2, कनिका आहूजा, जियोर्जिया वेयरहेम और प्रेमा रावत ने 1-1 विकेट लिया. गुजरात की तरफ से गार्डनर ने 2, जबकि डॉटिन और सयाली सतघरे को एक-एक विकेट मिला.
WPL 2025 के पहले मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महिला प्रीमियर लीग में पहली बार 200 से ज़्यादा रन का लक्ष्य हासिल किया.
- यह सिर्फ दूसरी बार है, जब महिला T20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया गया है. इससे पहले, 2023 में नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था.
- इस मैच में RCB और GG द्वारा बनाए गए 403 रन WPL के किसी भी मैच में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले संस्करण में इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुए मैच में कुल 391 रन बने थे.
- गुजरात ने RCB के खिलाफ पहले मैच में WPL में अपना संयुक्त सर्वोच्च स्कोर (201 रन) और संयुक्त चौथा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में RCB ने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए WPL में पहली बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया.
- RCB और GG के बीच हुए मैच में कुल 16 छक्के लगे. इससे पहले, WPL के पिछले सीजन में बेंगलुरु में RCB और DC के बीच खेले गए मैच में कुल 19 छक्के लगे थे. पहली पारी में गुजरात द्वारा लगाए गए 10 छक्के भी WPL की एक पारी में दूसरे सबसे अधिक हैं.
- इस मैच में एश्ले गार्डनर ने नाबाद 79 रन की पारी के दौरान 8 छक्के लगाए, जो कि WPL की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले, सोफी डिवाइन ने 2023 में ब्रेबोर्न में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए थे.
- रिकॉर्ड चेज़ के दौरान रिचा घोष ने 27 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली, जो डब्ल्यूपीएल में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2023 में ब्रेबोर्न में GG के खिलाफ यूपी वॉरियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 72 रन बनाए थे.
- रिचा घोष ने 237.03 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. यह 50 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरा सबसे ज्यादा है. इससे पहले, सोफी डिवाइन ने 275 और शेफाली वर्मा ने 271.42 ने 50 से ज्यादा रन बनाए थे.
- घोष ने केवल 23 गेंदों में 50 रन बनाए, जो RCB के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज और WPL में कुल मिलाकर पांचवां सबसे तेज फिफ्टी है.
- गार्डनर ने भी 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया. यह डब्ल्यूपीएल में GG खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले, सोफिया डंकले ने 18 गेंदों पर 50 रन बनाए थे.
- पहली पारी में गार्डनर द्वारा बनाए गए नाबाद 79 रन पिछले साल दिल्ली में RCB के खिलाफ बेथ मूनी द्वारा बनाए गए नाबाद 85 रन के बाद WPL में गुजरात के खिलाफ द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
- एलिसा पेरी और राघवी बिष्ट के बीच 86 रन की पार्टनरशिप WPL में RCB के लिए तीसरे विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
- घोष और कनिका आहूजा के बीच नाबाद 93 रन की साझेदारी डब्ल्यूपीएल में RCB के लिए तीसरी सबसे बड़ी और WPL इतिहास में पांचवें विकेट या उससे कम के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
- घोष और आहूजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 15.08 की रन रेट के साथ नाबाद 93 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो WPL में 50 से ज्यादा रन की साझेदारी के लिए दूसरा सबसे ज़्यादा रन रेट है. इससे पहले, 2023 में जायंट्स के खिलाफ वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन और ग्रेस हैरिस ने 25 गेंदों पर 16.08 की दर से नाबाद 70 रनों की साझेदारी की थी.
- पहली पारी के दौरान, गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने 31 गेंदों में 12.96 की रन रेट के साथ 67 रन जोड़े, जो गुजरात की जोड़ी के लिए 50 से ज़्यादा रन की साझेदारी में सबसे ज़्यादा है.
- वडोदरा में जीजी बनाम आरसीबी मैच में 4 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए. WPL के किसी मैच में चार या अधिक बल्लेबाजों द्वारा अर्द्धशतक बनाने का यह कारनामा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले, 2023 में पहले संस्करण में ब्रेबोर्न में गुजरात बनाम यूपी मैच के दौरान ऐसा हुआ था.
- टी20 क्रिकेट में गार्डनर ने स्मृति मंधाना को 9 बार आउट किया है. इतनी बार टी-20 क्रिकेट में कोई अन्य गेंदबाज मंधाना को आउट नहीं कर पाया.
- एलिस पेरी ने WPL में 5 फिफ्टी लगाई है. इस तरह वे सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. मेग लैनिंग ने WPL में सबसे ज्यादा 6 अर्द्धशतक लगाए हैं.
- बेथ मूनी ने WPL की अपनी पिछली पांच पारियों में चौथी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. ये चारों स्कोर उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए.
- जॉर्जिया वेयरहैम ने 3 ओवर में 50 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. यह WPL पारी में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे महंगा गेंदबाजी आंकड़ा है. इससे पहले, गुजरात की एनाबेल सदरलैडं ने 4 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.