दुनिया का पहला टेस्‍ट मैच, पहला ओपनर, पहली सेंचुरी... जब 148 साल पहले शुरू हुई थी क्रिकेट जगत की ये अदावत

आप में से कई लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि पहला टेस्ट मैच कब खेला गया था, किन टीमों के बीच खेला गया था और इसका रिजल्ट क्या आया था. इसके अलावा, पहला ओपनर कौन था, किस बल्लेबाज ने पहला शतक या अर्धशतक लगाया था या रिटायर्ड हर्ट होने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी कौन था? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 20 March 2025 4:15 PM IST

15 मार्च 1877... यह वह तारीख है, जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मैच में एक सलामी बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. इस टेस्ट मैच से ही पता चल गया था कि किसी भी मैच में ओपनर्स की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण रहने वाली है. वे ओपनर्स ही होते हैं, जो विरोधी टीम के गेंदबाजों की तरफ से पूरी ताकत के साथ फेंकी गई गेंदों का सामना करते हैं.

मशहूर पत्रकार शिवेंद्र कुमार सिंह अपनी किताब 'ओपनर्स' में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच का जिक्र करते हैं. उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन क्रिकेट इतिहास के पहले ओपनर थे. इस मैच में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला रन किसने बनाया?

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले आधिकारिक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. चार्ल्स बैनरमैन ने पहली गेंद का सामना किया था. इसके बाद वे पहले शतकवीर भी बने. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का पहला रन बनाने वाले बैनरमैन ने पहला अर्धशतक और पहला 150 रन भी बनाया. वे रिटायर्ड हर्ट होने वाले और डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे.  

बैनरमैन ने खेली थी 165 रन की शानदार पारी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज उल्येट की गेंद बैनरमैन के दाहिने हाथ में लगी, जिससे वो चोटिल हो गए. इस वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस ड्रेसिंग रूम में आना पड़ा. इस मैच में बैनरमैन ने 165 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रन बनाने में कामयाब रही. उसके छह खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे.

इंग्लैंड की तरफ से हैरी जप ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज हैरी जप ने बनाए. उन्होंने 3 घंटे 11 मिनट तक क्रीज पर खड़े रहकर 241 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. वे सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. इंग्लैंड की पहली पारी 196 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता पहला टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 104 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला. हालांकि, इंग्लैंड की टीम 108 रन ही बना सकी. इस तरह से पहला आधिकारिक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत लिया. 

Similar News